आलमनगर : आलमनगर उप डाकघर में कोर बैंकिग का शुभारंभ डाक निरीक्षक सहरसा मिश्रा संतोष रोशन ने फीता काटकर किया. इस दौरान उपस्थित डाक कर्मी एवं ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आलमनगर के लोगों को भी डाकघर में कोर बैंकिंग की सुविधा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सहरसा डिवीजन का यह 28 वां पोस्ट ऑफिस है जो सीबीएस से जोड़ा गया. अब इस डाकघर के ग्राहक भी देश के किसी भी कोने से रूपया जमा एवं निकासी कर सकते है.
इससे यहां के लोगों को सुविधा होगी. वहीं सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर सहरसा राजकुमार पाठक ने ग्राहकों को इसकी विशेषता के बारे में बिस्तार से जानकारी दी. डाक कर्मियों को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया. वहीं उपडाकपाल महेन्द्र रजक ने ग्राहकों से डाकघर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी और पोस्टऑफिस से जुड़ने का आग्रह किया. इस दौरान उप डाकपाल ने केक काटकर पोस्ट ऑफिस कर्मी एवं ग्राहकों को केक खिलाया.
समारोह के दौरान डाक सहायक अभिजीत, कृपाशंकर, प्रभुनारायण सिंह, सुभाष प्रसाद सिंह, ललितेश कुमार, अरूण कुमार राणा, धर्मेंद्र कुमार, ममता रानी सहित दर्जनों डाक कर्मी मौजूद थे.