33 मध्य विद्यालय का उच्च विद्यालय में हुआ उत्क्रमण प्रतिनिधि, मधेपुरासरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी पंचायत में एक एक उच्च विद्यालय की स्थापना को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. इस कड़ी में सोमवार को जिले के कुल 33 मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमण का प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेजा गया है. इस संबंध में जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिले के विभिन्न पंचायत के वैसे मध्य विद्यालय जो विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड को पूरा करता हो, वैसे मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमण किया जाना है. जिसमें जिले के 170 पंचायत में से 95 पंचायत में उच्च विद्यालय उपलब्ध है. शिक्षा विभाग को 33 विद्यालयों के उत्क्रमण को लेकर भेजे गये प्रस्ताव के उपरांत भी 42 पंचायत में उच्च विद्यालय की स्थापना की जानी है. इसे लेकर जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से भूमि की उपलब्धता संबंधी प्रतिवेदन प्राप्त कर अगले सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित शिक्षा समिति के समक्ष उपस्थापित करें. ताकि सभी पंचायत में जो मध्य विद्यालय निर्धारित मापदंड को पूरा करता हो, उन मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमण के लिए प्रस्ताव तैयार कर विभाग को अविलंब भेजा जा सके. — किन- किन प्रखंडों से भेजी गयी प्रस्ताव प्रखंड – प्रस्तावित म.वि की संख्या घैलाढ़ – 02कुमारखंड- 03मधेपुरा- 07मुरलीगंज- 01बिहारीगंज- 02सिंहेश्वर- 01पुरैनी- 02उदाकिशुनगंज- 01चौसा- 05गम्हरिया- 01 ग्वालपाड़ा- 02शंकरपुर- 06 ———– कुल संख्या- 33
33 मध्य वद्यिालय का उच्च वद्यिालय में हुआ उत्क्रमण
33 मध्य विद्यालय का उच्च विद्यालय में हुआ उत्क्रमण प्रतिनिधि, मधेपुरासरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी पंचायत में एक एक उच्च विद्यालय की स्थापना को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. इस कड़ी में सोमवार को जिले के कुल 33 मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमण का प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेजा गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement