मधेपुरा : जिला प्रशासन द्वारा मुआवजा संबंधी नोटिस को लेने से किसानों ने मना कर दिया. इस बात को लेकर जिला पदाधिकारी मो सौहेल बुधवार को चकला गये. वहां जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में किसानों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने किसानों को समझाते हुए कहा कि विद्युत रेल इंजन कारखाना से जिले का चौहमूखी विकास होगा.
इसलिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में प्रशासन का सकारात्मक सहयोग करें. इसमें व्यवधान ने डाले. मौके पर डीएम ने कहा कि भूमि का मुआवजा निर्धारण के लिए मध्यस्थ के रूप में कोसी प्रमंडलीय आयुक्त का निर्णय आ प्राप्त हो चुका है कि नौ हजार रूपये प्रति डिसमल की दर से मूल्य निर्धारण कर नियमानुसार इसका चार गुणा यानि 36 हजार रूपये प्रति डिसमिल की दर से शत प्रतिशत मुआवजा का भुगतान किया जाना है. लेकिन बैठक के दौरान डीएम की बात से किसान सहमत
नहीं दिखे.
जिला पदाधिकारी मो सौहेल किसानों को मनाने का प्रयास कर रहे थे. वहीं किसानों का कहना था कि आयुक्त का निर्णय ही एक पक्षीय व नियम के विरूद्ध है. इस संबंध में किसानों ने कहा कि भूमि अधिग्रहण को लेकर प्रशासन सकारात्मक रवैया नहीं अपना रही है.
मौके पर किसानों ने निर्णय लिया कि इस बात से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराया जायेगा.