चौसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित एक किराना व्यवसायी से मंगलवार की देर संध्या छह अपराधियों ने हथियार दिखा कर छह हजार रूपया एवं महत्वपूर्ण कागजात लूट लिया. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने तुरंत सभी थाना को सूचना दिया.
जानकारी के अनुसार प्रखंड किराना व्यवसायी शंकर भगत ने बताया कि उनकी दुकान थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित है. संध्या में पांच अपराधी अपना चेहरा ढक कर आये और पिस्तौल दिखा कर दुकान के काउंटर में रखा छह हजार नकदी एवं बक्सा में रखे महत्वपूर्ण कागजात लेकर चलते बने.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने मामले की जांच की. उन्होंने अपराधियों को पकड़ने के लिए विभिन्न थाना को फोन कर सूचना भी दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक उन्हें आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.