मधेपुरा : वरीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में जिले के दस थाना में मुस्तैद मुंशियों को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने निलंबित कर दिया है. इन सभी निलंबित मुंशियों को तत्काल समान्य जीवन व्यापन भत्ता देते हुए एसपी ने इन्हें निलंबन अवधि में पुलिस केंद्र सिंहेश्वर में योगदान देने का आदेश दिया है.
ज्ञात हो कि कार्रवाई के जद में आये सभी मुंशियों का तबादला एसपी ने दिनांक 26 नवंबर को जिले के अन्य ओपी और थाना में किया था. तबादला के साथ ही एसपी ने यथाशीघ्र नये जगहों पर योगदान करने का आदेश भी दिया था. लेकिन पुलिस कप्तान के आदेश के बावजूद दस साक्षर सिपाही (मुंशी) अपने नये थाना में योगदान नहीं किये.
इस संबंध में सूचना मिलने के बाद एसपी ने साक्षर सिपाहियों के स्वेच्छाचारिता और मनमाने पन को घोर लापरवाही मानते हुए मंगलवार को योगदान नहीं करने वाले दस मुशियों को तत्काल निलंबित कर दिया. निलंबित होने वाले मुशियों में पूरैनी थाना के बुचो साह, सिंहेश्वर थाना के मनोज कुमार,
बिहारीगंज थाना के गौरीशंकर सिंह, आलमनगर थाना के ब्रम्हा सिंह, चौसा थाना के राम प्रवेश शर्मा, मुरलीगंज थाना के मोइज अहमद, घैलाढ़ ओपी के पवन कुमार, शंकरपुर थाना के अयूब अंसारी, ग्वालपाड़ा थाना के अरविंद कुमार राय और एससी एसटी थाना के भगत जॉन सोन किंडो शामिल है. एसपी ने सभी निलंबित सिपाहियों पर आरोप, प्रारूप, गठित करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिया है.