शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनवर्षा अंतर्गत प्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर के हाट परिसर में दो दिवसीय चेहल्लुम चलिसावां मेला का ग्रामीणों के सहयोग से आयोजन किया गया. मेला विधि उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रमेश ऋषिदेव के द्वारा फीता काटकर किया गया. मेला में मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र बने चालिसवां ताजिया को देखने के लिए प्रखंड क्षेत्र के साथ – साथ अन्य जगहों के लोगों का भी तांता लगा हुआ है.
ताजिया का निर्माण करने में लगभग कार्यक्रम को तीन माह लगा है. ताजिया के उंचाई 85 फीट है. यह चालिसवां मेला इस क्षेत्र का मात्र एक लौता मेला है. इस कारण इस क्षेत्र के सभी समुदायों के लोगों में काफी खुश देखा जा रहा है. मेला में मुख्य रूप से युवाओं के द्वारा पारंपरिक हथियार लाठी भाला से लेस होकर बंदिश खेल का आयोजन किया जा रहा है.
वहीं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मेला के आयोजन में मुख्य रूप से मो महफुज आलम, अरूण सरदार, फुरकान आलम, मो जमाल, हातिम, इलियास, मजीर, मो हौदा ने कहा कि इस प्रकार के मेला का आयोजन से लोगों में आपसी मनमुटाव खत्म होता है और आपसी सौहार्द खत्म होता है.