उदाकिशुनगंज : मधेपुरा जिला जल व स्वच्छता समिति, कोसी वेल्फयर सोसाइटी मधेपुरा का जागरूकता रथ शनिवार के ग्राम पंचायतों के हर वार्ड में पहुंचा और लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता कृतीकांत मंडल ने लोगों से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार संयुक्त रूप से शौचालय निर्माण कराने के लिए 12 हजार रुपये दे रही है. पर वर्तमान में वैसे ही परिवार को शौचालय निर्माण के लिए राशि दी जा रही है,
जिनका नाम एपीएल व बीपीएल सूची में अंकित है. शौचालय निर्माण के बाद एक मुश्त राशि बैंक खाते में भेजी जायेगी. कोसी वेल्फयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार शेखर ने कहा कि शौचालय निर्माण के बाद उसका एक फॉर्म कर चिपका कर विभाग में जमा करने के बाद हमलोग निमार्ण कार्य का भौतिक सत्यापन करेंगे.
इसके एक सप्ताह के बाद राशि विमुक्त कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर परिवार का अपना शौचालय हो. बाहर शौच करने से कई तरह के संक्रामक रोग उत्पन्न होता है, इसलिए इससे बचने का एक ही उपाय है कि शौचालय का होना. उन्होंने बच्चों की साफ सफाई पर ध्यान देने की सलाह भी अभिभावकों को दी.
इस अवसर पर उत्प्रेरक गीता देवी, जौतेली ग्राम पंचायत के उप मुखिया अशोक कुमार राय, पूर्व सरपंच, रामेश्वर राय, कमलेश्वरी मिस्त्री, जयनंदन राय, प्रमोद मेहता, किशोर मंडल, वार्ड सदस्य जियाउद्दीन रैन, बबलु टुडू, लखन लाल मेहता, संजित सौरभ भी उपस्थित थे.