हम सब एक होकर अंतिम लड़ाई जीत लिये : लालू प्रतिनिधि, गम्हरिया, मधेपुरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रस्तावित उच्च विद्यालय के मैदान में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमने चार महीना पहले ही घोषणा कर दिया था बिहार का अगला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. पहले हम आपस में लड़ते रहे और समाज को बर्बाद करने वाली ताकतें मजबूत होती रही. अब ऐसा नहीं होगा. हम सब एक होकर अंतिम लड़ाई जीत लिये है. उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आरक्षण खत्म करने की बात करते है. लालू यादव फांसी चढ़ जायेगा. लेकिन आरक्षण खत्म नहीं होने देगा. मोदी ने नीतीश के डीएन पर सवाल उठा कर पूरे बिहारियों को गाली देने का काम किया है. मोदी ने देश के पिछड़ों और गरीबों को गाली दिया. मौके पर उन्होंने सभा स्थल पर उपस्थित जनमानस से सवाल करते हुए कहा कि क्या 15 लाख रूपये सबके खाते में आ गया. क्या नौजवानों को नौकरी मिली. भीड़ ने कहा कि कहा नहीं. तो लालू ने लोगों से कहा कि विधान सभा चुनाव सामने है. झूठे वादे करने वाले लोगों को औकात बता दें. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नारायण मेहता, पप्पू यादव, गुडडी देवी, संतोष यादव, विशो यादव, बैजनाथ भगत सहित हजारों की संख्या में लोगों उपस्थित थे.
हम सब एक होकर अंतिम लड़ाई जीत लिये : लालू
हम सब एक होकर अंतिम लड़ाई जीत लिये : लालू प्रतिनिधि, गम्हरिया, मधेपुरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रस्तावित उच्च विद्यालय के मैदान में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमने चार महीना पहले ही घोषणा कर दिया था बिहार का अगला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement