मतदाताओं के लिए बनाये गये 534 मतदान केंद्र — सबसे अधिक आलमनगर में है मतदाता — प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों की संख्या को अंतिम रूप दे दिया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय होना सुनिश्चित कर दिया गया है. एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्र में दो लाख 65 हजार सात सौ 32 मतदाता है. इसमें एक लाख 47 हजार 182 पुरुष व एक लाख 36 हजार 744 महिला मतदाता, 255 मतदान केंद्रों पर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जबकि आलमनगर विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या तीन लाख 13 हजार 166 है. जिसमें एक लाख 63 हजार आठ सौ 78 पुरुष व एक लाख 49 हजार 283 महिला मतदाता है. जिसके लिए 279 मतदाता केंद्र बनाये गये है. इस तरह आलमनगर विधान सभा क्षेत्र में अधिक मतदाताओं की संख्या है. यू कहा जाय कि उक्त विधान सभा क्षेत्र में जिले के अन्य विधान सभा क्षेत्रों से भी अधिक मतदाता है. आलमनगर विधान सभा क्षेत्र में उदाकिशुनगंज प्रखंड के 16 में से नौ ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है. जबकि सात ग्राम पंचायत को बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्र में रखा गया है. वहीं दूसरी ओर मुरलीगंज प्रखंड के 17 में से 12 ग्राम पंचायतों को बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्र में शामिल किया गया है. एसडीओ ने कहा कि दबंग लोगों द्वारा किसी भी मतदाता को रूपये या शराब का प्रलोभन दे कर किसी खास दल के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रभावित नहीं करें इस पर भी प्रशासन की पैनी निगाह है. प्रशासन की निगाह वैसे दबंग व्यक्तियों पर भी जो मतदाताओं को डरा धमका कर किसी खास उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने के लिए बाध्य नहीं करें. वैसे अभी तक ऐसी कोई सूचना कहीं से नहीं मिली है.
मतदाताओं के लिए बनाये गये 534 मतदान केंद्र
मतदाताओं के लिए बनाये गये 534 मतदान केंद्र — सबसे अधिक आलमनगर में है मतदाता — प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों की संख्या को अंतिम रूप दे दिया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय होना सुनिश्चित कर दिया गया है. एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि बिहारीगंज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement