मधेपुरा : सहरसा से मधेपुरा की ओर जा रही मुद्रिका ट्रेवल्स ने सबैला चौक के पास अनियंत्रित होकर एक 12 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मौके पर बैजनाथ पुर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर संध्या मुद्रिका ट्रवेल्स बीआर 10, 9349 नंबर की गाड़ी सहरसा से मधेपुरा की ओर जा रही है.
इस दौरान सबैला चौक समीप परिहार पुर निवासी मंटून यादव के पुत्र सीलो कुमार को जोड़ दार ठोकर मार दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि सीलो बाजार से अपने जा रहा था. इस दौरान बस ने सीलो को ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. समाचार प्रेषण तक बस घटना स्थल लगा हुआ था. ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.