ग्वालपाड़ा : अरार ओपी क्षेत्र के सुखासन पंचायत में कमलपुर गांव के सुबोध महतो की 14 वर्षीय किशोरी को महिला हेल्प लाइन मधेपुरा के पास भेज दिया गया. ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि कमलपुर के सुबोध महतो के किशोरी का प्रेम-प्रसंग गांव के ही स्व विंदेश्वरी ऋषिदेव के पुत्र चंचल ऋषिदेव के साथ है
शनिवार को लड़का-किशोरी गांव छोड़ कर भागने का प्रयास कर रहा था. इसकी भनक ग्रामीणों को लग गयी. ग्रामीणों के द्वारा समझाने-बुझाने का प्रयास असफल रहा. बाद में ग्रामीणों ने लड़की को अरार ओपी के हवाले कर दिया.
* ग्रामीणों के द्वारा समझाने-बुझाने का प्रयास असफल रहा, जिसके बाद में ग्रामीणों ने लड़की को अरार ओपी के हवाले कर दिया