23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध स्थिति चार युवक गिरफ्तार

बिहारीगंज(मधेपुरा) : पुलिस ने बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के सामने से चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गये दो युवक कटिहार जिला व दो युवक पूर्णिया जिला के निवासी बताये जा रहे है. पुलिस ने इन युवकों के पास से भारी मात्रा में नकद राशि व एक […]

बिहारीगंज(मधेपुरा) : पुलिस ने बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के सामने से चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गये दो युवक कटिहार जिला व दो युवक पूर्णिया जिला के निवासी बताये जा रहे है. पुलिस ने इन युवकों के पास से भारी मात्रा में नकद राशि व एक हथियार भी बरामद किया है.

हालांकि थानाध्यक्ष हथियार बरामदगी को लेकर स्पष्ट नहीं बोल रहे है. इन युवकों के पास से पुलिस ने तीन मोटर साइकिल भी जब्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिये गये सभी युवक काफी देर से बैंक व स्कूल के बीच चहल कदमी कर रहा था, जब पुलिस पहुंची तो दो युवक फरार हो गये. पुलिस ने चार युवकों से पूछताछ की तो अरुण कुमार व राहुल कुमार नाम के युवक ने अपना पता कटिहार जिला के कोढा थाना क्षेत्र के जोराबगंज गांव बताया. वहीं दो युवक बादल कुमार व प्रेम कुमार पूर्णिया जिला के भट्टा बाजार का पता बताया.

शक होने पर युवकों को थाना लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवकों के पास से 36 हजार रुपये नकद भी मिला. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एक युवक के कमर से पुलिस ने पिस्तौल भी जब्त किया था, लेकिन थानाध्यक्ष पिस्तौल बरामद की बात को नकार कर रहे है. संदिग्ध अवस्था में चार युवकों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ जारी है. सभी युवक अपराधी प्रवृत्ति के लग रहे है. युवकों के पास से तीन मोटरसाइकिल व 36 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है. राजेश कुमार थानाध्यक्ष बिहारीगंज, मधेपुरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें