फोटो – मधेपुरा 105,106कैप्शन- बंद स्कूल, विद्यालय परिसर में इंतजार करते छात्र प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहरारी के मध्य विद्यालय कोल्हुआ पूर्व में संचालित नव प्राथमिक विद्यालय राम टोला कोल्हुआ में शिक्षक समय पर नहीं आते है. इसके कारण छात्रों को इंतजार करना पड़ता है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीओ व बीइओ से की है. वहीं मध्य विद्यालय कल्हुआ पश्चिम में मात्र दो रूम का भवन है. जिसमें एक रूम को स्टोर रूम बनाया गया है. वहीं दूसरे रूम में पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ किया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों का बच्चा पढ़ने के लिए स्कूल तो जाता है, लेकिन विद्यालय नहीं खुले रहने के कारण घंटों इंतजार के बाद घर लौट आता है. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि बीइओ व बीडीओ को कई बार उक्त समस्या से अवगत कराये, लेकिन विद्यालय की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नव प्राथमिक विद्यालय राम टोला कल्हुआ में एमडीएम का चावल विद्यालय में नहीं रखा जाता है. कहीं अन्यत्र रखा जाता है.स्कूल बंद रहने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा मिली है. जांच कर उचित कार्रवाई कि जायेगी. तेज प्रताप त्यागी, बीडीओ, शंकरपुर, मधेपुरा
नव प्रावि रामटोला कोल्हुआ में नहीं आते हैं शिक्षक
फोटो – मधेपुरा 105,106कैप्शन- बंद स्कूल, विद्यालय परिसर में इंतजार करते छात्र प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहरारी के मध्य विद्यालय कोल्हुआ पूर्व में संचालित नव प्राथमिक विद्यालय राम टोला कोल्हुआ में शिक्षक समय पर नहीं आते है. इसके कारण छात्रों को इंतजार करना पड़ता है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीओ व बीइओ से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement