उदाकिशुनगंज. प्रखंड क्षेत्र में यूरिया खाद नहीं मिलने से किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. स्थिति ऐसी है कि गेहूं व मक्का के फसल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, जबकि इस क्षेत्र में गेहूं व मक्का फसल की खेती बहुतायत मात्रा में की जाती है. किसानों को लग रहा है कि यूरिया खाद की अनुपलब्धता के कारण पैदावार कम होगी. किसान दिलीप सिंह, बिजली यादव, उपेंद्र सिंह, उपेंद्र मेहता, राम इकबाल सिंह ने बताया कि महाजन से कर्ज लेकर खेती तो की, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि महाजनों का सुध भी चुकता नहीं कर पायेंगे. किसानों ने जिला प्रशासन यूरिया खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग की है. पैक्स नहीं ले रहा धानउदाकिशनगंज. धान खरीद केंद्र पर किसानों के बदले बिचौलियों के धान की खरीदारी पदाधिकारियों के द्वारा की जा रही है. इससे प्रखंड क्षेत्र के किसानों में मायूस है. किसानों का कहना है कि उसने कई दिनों से कई केंद्र के समीप धान से लदा ट्रैक्टर लगा रखा है, लेकिन अधिकारी धान लेने को तैयार नहीं है. जबकि प्रतिदिन के हिसाब से किसानों को ट्रैक्टर का भाड़ा चुकता करना पड़ रहा है. गलत बिजली आने से उपभोक्ता परेशानउदाकिशनगंज. बिजली उपभोक्ता इन दिनों गलत बिजली बिल विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जाने से परेशान है. उपभोक्ताओं का कहना है कि कभी भी विभागीय कर्मी मीटर देखने नहीं आते है. बिजली बिल अनुमान के आधार पर विभाग द्वारा भेज दिया जाता है. हर माह में अलग-अलग तरह के बिल विपत्र भेजा जाता है. इससे उपभोक्ता परेशान है. उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर उसमें सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जायेंगे
यूरिया खाद नहीं मिलने से फसल हो रहा है बरबाद
उदाकिशुनगंज. प्रखंड क्षेत्र में यूरिया खाद नहीं मिलने से किसानों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. स्थिति ऐसी है कि गेहूं व मक्का के फसल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, जबकि इस क्षेत्र में गेहूं व मक्का फसल की खेती बहुतायत मात्रा में की जाती है. किसानों को लग रहा है कि यूरिया खाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement