मधेपुरा : सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके कमरे से विस्फोटक भी बरामद किया गया. गिरफ्तार युवकों ने पुछताछ के क्रम में 25 अप्रैल को एनएच पर हुई लूट कांड की बात बतायी. पुलिस ने एक अन्य मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है. इस तरह से पुलिस ने कुल तीन लोगों को हिरासत में लिया.
सदर थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नवटोलिया वार्ड एक में आजाद टोला के छोटू उर्फ कोकाई यादव के लॉज में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. उनके पास लूट का सामान होने की भी सूचना मिली.
इस मामले में सब इंस्पेक्टर रंजय सिंह, मंगलेश कुमार, मिथिलेश कुमार व एएसआइ बी राम को टीम के तौर पर छापेमारी के लिए भेजा गया. छापेमारी के क्रम में चार-पांच युवक अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में कामयाब रहे. लॉज मालिक छोटू यादव के पुत्र राधे यादव के कमरे से नौलखिया के पप्पू कुमार व सौरबाजार अजगैबा के अमन कुमार उर्फ राहुल को पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में दो लूट के मोबाइल समेत दर्जनों बियर की खाली बोतल व दिवान पलंग के बाक्स से बम बनाने में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक, काच का चूर्ण समेत विभिन्न सामग्री बरामद की गयी.
* पूछताछ में कबूला जूर्म
गिरफ्तार पप्पू कुमार से पूछताछ के क्रम में विगत 25 अप्रैल को रात्रि में पथराहा के पास एनएच पर 407 ट्रक के चालक व खलासी से दो मोबाइल, पांच हजार नगद समेत दो बोलेरो के टायर के लूट का मामले का भी उद्भेदन हुआ. पप्पू ने स्वीकार किया कि तीन मोटरसाइकिल पर सवार छ: लोंगों के साथ उन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था. ट्रक एमआरएफ कंपनी के टायर को शोरूम पहुंचाने जा रही थी.
इसके बाद चलाये गये छापेमारी अभियान में लूट के सहयोगी राजा उर्फ आशिष को भी लूटे मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं अन्य चार की गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. दूसरी ओर विगत दिनों वीणा चौधरी के आवास से हुई चोरी के मामले मे विनोद पासवान को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया. जबकि इसी मामले में शामिल प्रकाश पासवान को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.