चौसा : चौसा थाना क्षेत्र अरजपुर के सोनवर्षा टोला में दो गुटों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी करायी गयी है. थाने में दर्ज पहले पक्ष के आवेदन के अनुसार पुन्नी शर्मा जो कि अपने खेत में कार्य कर रहा था.
इसी दौरान कनिक शर्मा, मुरली शर्मा, डोमी शर्मा तीनों आकर बिना कारण बताये लाठी–डंडा से मारपीट करने लगे. वहीं दूसरे पक्ष के आवेदन के अनुसार कनिक शर्मा कहते हैं कि मैं अपने निजी जमीन के टूटे हुए बांध को ठीक कर रहा था.
इसी बीच पुन्नी शर्मा, रोहित शर्मा कैलाश शर्मा, गोपी शर्मा आये और अभद्र व्यवहार व मारपीट करने लगे. बीच बचाव में आयी पुत्री के साथ भी मारपीट किया. इस बाबत थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश ने बताया कि दोनों पक्षों के दिये आवेदन पर प्राथमिकी कर ली गयी है और मामले की तहकीकात की जा रही है.