मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित मसजिद चौक के पास वार्ड नंबर11 में तेरह साल की एक बच्ची की आग से झुलस कर मौत हो गयी. नन्हा परवीन उर्फ रेहाना परवीन ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया
रेहाना के पिता मो खुर्शीद आलम ने बताया कि रविवार की सुबह पांच बजे जब वह नमाज अदा करने के लिए उठे तो रसोई से धुंआ उठता देखा. जब रसोई में गये तो देखा उनकी बेटी रेहाना के पूरे शरीर में आग लगी हुई थी. जब तक आग बुझाया जाता रेहाना काफी झुलस चुकी थी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन यहां उसने पांच घंटे बाद ही दम तोड़ दिया.
खुर्शीद ने बताया कि रेहाना मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और उसका इलाज रांची स्थित मानसिक अस्पताल में चल रहा था. रेहाना की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. वह कहती है कि रेहाना पर हमेशा उनकी निगाह होती थी लेकिन पता नहीं होनी को क्या मंजूर था.