मधेपुरा : छठी आर्थिक गणना के प्रगणक एवं प्र्यवेक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर स्थानीय कला भवन में रविवार को प्रारंभ किया गया. शिविर का शुभारंभ करते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी लखेन्द्र पासवान ने कहा कि आर्थिक गणना देश की भौगोलिक सीमाओं में स्थित समस्त उदमो एवं इकाइयों की संपूर्ण गणना है.
गणना के दौरान कर्मी से कोई भूल चूक नहीं हो. इसके लिए ये प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण है. नगर प्रबंधक कुमार मुकेश रंजन ने कहा कि आर्थिक गणना के दौरान मिली जानकारी को योजना बनाने के प्रायोजनों के लिए उपयोग में लाया जायेगा. जिससे कि हर योजना की सफल होने में कोई संदेह नहीं होगा.
गणना के प्रगणक प्रशिक्षण शिविर में जो भी जानकारी पायेंगे वह गणना के समय महत्वपूर्ण रूप से काम आयेगा. प्रशिक्षण शिविर को लेकर नगर परिषद् क्षेत्र के 110 प्रगणक एवं 12 प्र्यवेक्षक शिविर में उपस्थित थे. शिविर के दौरान प्रगणक प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षकों से गणना के संबंध में कई सवाल कर रहे थे. इस दौरान ट्रेनर फारूक आलम, मो सलाम, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.