मधेपुरा : स्थानीय हॉली क्रॉस स्कूल में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चैम्पियन अवार्ड हॉली क्रॉस के अमृत राज को मिलने पर हॉली क्रॉस के प्राचार्य डा बंदना कुमारी ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्र का स्कूल फीस माफ कर उसे दसवीं कक्षा तक नि:शुल्क पढ़ाने का निर्णय लिया.
Advertisement
रोटरी क्लब की प्रतिभा खोज परीक्षा में हॉली क्राॅस का जलवा, कुलपति ने किया पुरस्कृत
मधेपुरा : स्थानीय हॉली क्रॉस स्कूल में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चैम्पियन अवार्ड हॉली क्रॉस के अमृत राज को मिलने पर हॉली क्रॉस के प्राचार्य डा बंदना कुमारी ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्र का स्कूल फीस माफ कर उसे दसवीं कक्षा तक नि:शुल्क पढ़ाने का निर्णय लिया. ज्ञात हो कि बीते […]
ज्ञात हो कि बीते 28 जुलाई को मुख्यालय के 12 स्कूलों के नवम व दशम के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें कुल 491 प्रतिभागी शामिल हुए. जिसमें कुल 10 छात्रों का चयन हुआ. उसमें कुल चार पुरस्कार क्रमश: हॉली क्रॉस के छात्रों ने जीता.
जो क्रमश: प्रथम, पुरस्कार 11000 का चेक अमृत राज, द्वितीय पुरस्कार 7000 का चेक ईशान कुमार, चतुर्थ पुरस्कार साकेत कुमार 1100 एवं पूरे प्रतियोगिता में इकलौती चयनित छात्रा को 1100 का चेक कोमल कुमारी, वर्ग नवम् ने 10 वां स्थान प्राप्त कर ये प्रदर्शित किया कि विद्यालय में गुववत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है. मौके पर मुख्य अतिथि प्रो डाॅ अवध किशोर राय ने लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. कुलपति ने छात्रों के साथ वन महोत्सव के अवसर पर पौधारोपण भी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement