मधेपुरा : समाहरणालय स्थित सभा भवन में बुधवार को कोसी प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा व डीआइजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में आयोग द्वारा बारी-बारी से सभी कोषांगों तथा इवीएम, वीवीपैट, प्रशिक्षण कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, एमसीसी कोषांग, सामग्री कोषांग व मीडिया कोषांग सहित सभी विभागों में अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही टीपी कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया.
Advertisement
आयुक्त ने चुनाव कोषांगों की समीक्षा की, लिया मतगणना केंद्र का जायजा
मधेपुरा : समाहरणालय स्थित सभा भवन में बुधवार को कोसी प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा व डीआइजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में आयोग द्वारा बारी-बारी से सभी कोषांगों तथा इवीएम, वीवीपैट, प्रशिक्षण कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, एमसीसी कोषांग, सामग्री कोषांग व मीडिया कोषांग सहित सभी विभागों में […]
साथ ही रामनवमी पर्व को लेकर विधि व्यवस्था के तैयारियों का भी जायजा लिया गया. इस दौरान उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन को सजग रहने का निर्देश दिया. मौके पर डीएम नवदीप शुक्ला, डीडीसी विनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता शिव कुमार शैव, उपेंद्र कुमार, एसडीओ वृंदालाल, एसडीपीओ वसी अहमद आदि मौजूद थे.
जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, दिलाया गया संकल्प: चौसा. मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड परियोजना प्रबंधक भूषण कुमार सिंह के नेतृत्व में जीविका दीदियों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली. मौके पर बीपीएम ने कहा कि इस पर्व में स्वच्छ सरकार चुनने के लिए सभी मतदाता मतदान अवश्य करें. मतदान को लेकर आमलोगों को जागरूक कर रही थी.
रैली में बच्चो ने बहेगी वोट की धारा, यही है लक्ष्य हमारा, नून रोटी खाएंगे, मतदान करने जरूर जाएंगे. छोड़ो अपने सारे काम-पहले चलो करें मतदान, बहकावे में कभी ना आना -सोच समझकर बटन दबाना, जो बांटे दारू साड़ी, उनको कभी न देंगे वोट, घर की देहरी से बाहर आओ, आकर अपना धर्म निभाओ आदि नारे लगाकर लोग को मतदान के बार में जागरूक किया तथा निर्भीक, लोभमुक्त होकर मतदान करने का संकल्प लिया.
जागरूकता रैली में मुख्य रूप से क्षेत्रीय समन्वयक अजय कुमार, सामुदायिक समन्वयक रौशन कुमारी, प्रीति कुमारी, जेआरपी कुमार साजन, बुक कीपर दिनेश पासवान, टॉक्सन कुमार, सीएम भारती कुमारी, अनिता देवी, रीना देवी, शर्मिला देवी, सरिता देवी, नविता कुमारी, रूबी देवी आदि मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement