चौसा : प्रखंड अंतर्गत लौआलगान पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर चार में समकालीन अभियान में मंगलवार को में गुप्त सूचना मिली की बंगटू सिंह पिता बिंदेश्वरी सिंह अवैध शराब का कारोबार करता है. मौके पर कारोबारी के घर पुलिस पहुंची. वहां दो मोटरसाइकिल व छह आदमी बैठा हुआ था. पुलिस को देखते ही सभी भागने […]
चौसा : प्रखंड अंतर्गत लौआलगान पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर चार में समकालीन अभियान में मंगलवार को में गुप्त सूचना मिली की बंगटू सिंह पिता बिंदेश्वरी सिंह अवैध शराब का कारोबार करता है. मौके पर कारोबारी के घर पुलिस पहुंची. वहां दो मोटरसाइकिल व छह आदमी बैठा हुआ था. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे. दो व्यक्ति माली थाना बेलदौर जिला खगड़िया निवासी राहुल यादव पिता उमेश यादव और सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के पिंटू यादव पिता अशोक यादव को मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया. दोनों गाड़ी को तलाशी ली तो गाड़ी के डिक्की से दस लिटर महुआ शराब बरामद किया गया.
वही बंगटू सिंह के दरवाजे पर दस लीटर महुआ शराब बरामद किया गया.
इधर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि लौआलगान में शराब कारोबारी की जखीरा बनी हुई है. दोनों अंतर जिला के व्यक्ति दूध का व्यापारी का काम करते है. दूध के बदले शराब ढोने का काम कर रहा था, दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. शराब कारोबारी भागने में सफल रहा . सुधीर शर्मा पिता ब्रह्मदेव शर्मा, अरुण सिंह पिता पुरन सिंह, क्रांति सिंह पिता उमेश सिंह, सभी लौआलगान निवासी आरोपित बनाया गया है.