ग्वालपाड़ा : मुख्यालय बाजार में एक भी होटल ऐसा नहीं है जहां बाल मजदूरों को से काम नहीं लिया जाता है. यहां सभी होटल चालकों के द्वारा बाल मजदूरों से कार्य लिया जाता है. सूचना पर श्रम विभाग के पदाधिकारियों द्वारा ग्वालपाड़ा बाजार के होटलों से बाल श्रमिक को मुक्त करवाने के उद्देश्य से छापामारी अभियान चलाया गया है. जिससे बाजार के होटल व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को लेबर इंस्पेक्टर दुर्गा शंकर प्रसाद मुरलीगंज शीला कुमारी,
ग्वालपाड़ा संजीव कुमार चौधरी एवं लेबर इंसपेक्टर मनोज प्रभाकर के द्वारा गठित छापामारी दल विभिन्न होटलों की जांच किया. बाल मजदूरी रोकने के उद्देश्य से ग्वालपाड़ा बाजार स्थित गौरव होटल एवं मोनू स्वीट कॉर्नर में छापामारी कर गौरव होटल से छोटू कुमार पिता शंकर मुखिया निवासी लखनपुर एवं नीतीश कुमार पिता जगरनाथ यादव निवासी तुलसिया तथा मोनू स्वीट कॉर्नर से धीरज कुमार पिता नथुनी सहनी निवासी शाहपुर (लखनपुर )को होटल से बरामद कर मुक्त करवाया गया. छापामारी दल का नेतृत्व श्रम निरीक्षक चंद्रकिशोर के द्वारा किया गया. इस आशय की जानकारी श्रम निरीक्षक संजीव चौधरी ने दी.