सहरसा : कोसी का प्रमंडलीय अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल में कहने के लिए दर्जनों ऑक्सीजन सिलिंडर है, लेकिन उसकी स्थिति देख ऐसा लगता है कि सिलिंडर को वेंटिलेटर की जरूरत है.
Advertisement
ऑक्सीजन सिलिंडर को खुद ऑक्सीजन की जरूरत
सहरसा : कोसी का प्रमंडलीय अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल में कहने के लिए दर्जनों ऑक्सीजन सिलिंडर है, लेकिन उसकी स्थिति देख ऐसा लगता है कि सिलिंडर को वेंटिलेटर की जरूरत है. शनिवार को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगभग चार सिलिंडर ऑक्सीजन का रखा नजर आया. जिसे देख यह पता नहीं चल रहा […]
शनिवार को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगभग चार सिलिंडर ऑक्सीजन का रखा नजर आया. जिसे देख यह पता नहीं चल रहा था कि इसमें ऑक्सीजन है या नहीं. वर्षों पुरानी सिलिंडर का ही उपयोग किया जा रहा है. सिलिंडर से एक पाइप निकली थी. उसके बाद उसमें कुछ नहीं लगा था. कर्मियों ने बताया कि ऑक्सीजन सिलिंडर में मास्क नहीं है. जरूरत पड़ने पर मरीजों के नाक में सीधे पाइप घुसा कर उसे ऑक्सीजन दिया जाता है. जानकारी के अनुसार एक दर्जन से अधिक सिलिंडर है, लेकिन सब की स्थिति एक जैसी है.
एसएनसीयू में नहीं है कन्सनट्रेटर
सदर अस्पताल के पश्चिमी भाग में स्थित एसएनसीयू की भी स्थिति ठीक नहीं है. कहने के लिए कक्ष में चार सिलिंडर है, जिसमें तीन का उपयोग किया जाता है और एक सिलिंडर इमरजेंसी के लिए रखा जाता है. लेकिन यहां की हालत भी आपातकालीन कक्ष की तरह ही है. यहां ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर नहीं है. कर्मियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व टूट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement