नौहर के ग्रामीणों ने दिखाई सद्भाव की राह
Advertisement
काली मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू
नौहर के ग्रामीणों ने दिखाई सद्भाव की राह मां काली की प्रतिमा की जीभ तोड़कर असामाजिक तत्वों ने गांव में सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की थी. ग्रामीणों ने अधिकारियों के पहल पर सुझबूझ का परिचय देते हुए सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की. ग्वालपाड़ा : प्रखंड के नौहर के ग्रामीणों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल […]
मां काली की प्रतिमा की जीभ तोड़कर असामाजिक तत्वों ने गांव में सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की थी. ग्रामीणों ने अधिकारियों के पहल पर सुझबूझ का परिचय देते हुए सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की.
ग्वालपाड़ा : प्रखंड के नौहर के ग्रामीणों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है. मां काली की प्रतिमा की जीभ तोड़कर गांव के सद्भाव को बिगाड़ने के प्रयास का मुंहतोड़ जवाब दिया है. शुक्रवार की रात प्रतिमा की जीभ तोड़ दी गयी थी. इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी हो गयी. मंगलवार को गंगाजल से प्रतिमा का जलाभिषेक किया गया. पांच पंडितों के द्वारा नौ आवृति दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ-साथ वैदिक मंत्रोच्चारण से मां के पट को भक्तजनों के दर्शन व पूजन के लिए खोला गया. सबालाख पार्थिव महादेव का पूजन किया गया.
कुमारी कन्याओं को कराया गया भोजन: समस्या के समाधान में एसडीओ एसजेड हसन, डीएसपी अरुण कुमार दुबे सराहनीय योगदान व भूमिका रही. मंगलवार की सुबह बारिश के बावजूद ग्रामीण महिला-पुरुष मंदिर परिसर पहुंच कर मां के दरबार में पूजन कार्य में भाग लिया. पंडित मधुकांत मिश्र, पंडित अजित झा, पंडित विमल झा, पंडित पंकज झा व राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षक पंडित प्राणमोहन झा, पंडित वीरेंद्र झा, पंडित मनोज मिश्र, पंडित मनोज मिश्र, पंडित चंडी ठाकुर, पंडित बाबू झा के वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ-साथ सवा लाख महादेव पूजन किया गया. पुजनोपरांत 250 कुमारी कन्याओं को भोजन, 125 बटुक भोजन के बाद हवन किया गया. वेदाचार्य व व्याकरणाचार्य पंडितों के द्वारा वेद पाठ से गांव के साथ-साथ आसपास का वातावरण भक्तिमय बना रहा. ग्रामीणों के आदर्श हरिबल्लब ठाकुर, महानंद झा, नरेश मोहन झा, अमर कांत झा, तुला कांत झा, युवक संघ के अध्यक्ष मदन मोहन झा, सचिव अजित झा कोषाध्यक्ष चंपु जी, उदय शंकर झा, संतोष झा मनोज शंकर ठाकुर, नूनू जी, निरंजन झा अनिल ठाकुर आदि ग्रामीणों ने श्रद्धा भक्ति से मां की पूजा-अर्चना कर ग्रामीणों को संकट से उबारने की कामना की. कुमारी भोजन कराकर प्रसाद वितरण किया गया. पूजा आरंभ से पूजा समाप्ति तक एसडीओ व डीएसपी पूजास्थल पर बैठे रहे. वही जिला के आलाधिकारियों की भी निगरानी होती रही मां पट खुलते ही भक्त जनों में खुशी की लहर दाैड़ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement