17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमानत पर छूटने वाले शराबी पर पुलिस रखे पैनी नजर : जिलाधिकारी

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित डीआरडीए सभागार में शराबबंदी को लेकर जिला पदाधिकारी मो सोहैल की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें में डीएम ने सभी थाना के थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ को कहा कि शराबबंदी में कोताही बरतने वाले थानाध्यक्ष व पदाधिकारी नपेंगे. डीएम ने कहा कि सूचना मिल रही है कि आज भी चोरी छिपे […]

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित डीआरडीए सभागार में शराबबंदी को लेकर जिला पदाधिकारी मो सोहैल की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें में डीएम ने सभी थाना के थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ को कहा कि शराबबंदी में कोताही बरतने वाले थानाध्यक्ष व पदाधिकारी नपेंगे. डीएम ने कहा कि सूचना मिल रही है कि आज भी चोरी छिपे कहीं कहीं शराब बिक रही है. उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि अपने अपने थाना क्षेत्र में लगातार सघन छापेमारी अभियान जारी रखें.

नियमित रूप से वाहन की चेकिंग करते रहे. खासकर इलाके में शादी विवाह का माहौल हो तो सड़क पर वाहनों का चेकिंग करें. डीएम ने एक्साईज विभाग को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा आपके कार्य में पुलिस सहयोग कर रही है, आपलोगों को सजह रहना होगा. आपका दायित्व बनता है कि शहर में भी लगातार शराब बिकने एवं पीने वाले जगहों पर सघन छापेमारी अभियान चलाये. डीएम ने कहा कि शराब कारोबार में कौन-कौन लिप्त है इसकी सूची तैयार करें. शराब कहां से आता है इसका डिस्ट्रीब्यूटर कौन है.

शराब पीने वालों में कौन-कौन लोग शामिल है. इन सभी बिन्दुओं पर कार्य करें. उन्होंने कहा कि शराब कारोबारी अगर पकड़ाने के बाद न्यायालय से जमानत छूट जाते हैं तो किस कारण से छूट रहे हैं कहां हम कमजोर हैं इसका आकलन करें. उसके जमानत रद्द करने के लिए न्यायालय में अपील दायर करें साथ ही छूटने वाले लोगों पर नजर बना कर रखे. बैठक में एसपी विकास कुमार ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि संध्या गश्ती के दौरान नियमित वाहन चे¨किंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों की मशीन से जांच करें. बैठक के दौरान इस माह कितने शराब बरामद हुए, कितने शराब से संबंधित मामले दर्ज हुए, कितने जमानत पर जेल से बाहर आये बारी बारी से सबकी समीक्षा की गयी. मौके पर एएसपी राजेश कुमार, एसडीओ संजय कुमार निराला, उत्पाद अधीक्षक मधेपुरा, सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सिंहेश्वर थानाध्यक्ष, गम्हरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, सुबोध यादव, प्रसंजय कुमार, राजेश कुमार, रिवेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.

श्रावणी मेला पर रहेगी पैनी नजर. डीएम ने सिंहेश्वर थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा श्रावणी मेला शुरू होने वाला है. मेला में शराब पीने पिलाने वालों पर पैनी नजर रखे. उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र से लेकर मंदिर परिसर तक विशेष निगरानी करें. खासकर मेला के दौरान रात्रि में पुलिस गश्ती तेज कर दे. डीएम ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के साथ-साथ बाहरी लोगों का आवाजाही बढ़ जाता है. इसका लाभ शराबी उठाने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें