सिकंदरा : प्रखंड स्थित मिशन चौक मुहल्ला में कोर्ट के आदेश के बाद किरायेदार के चंगुल से एक मकान को मुक्त कराया गया.जानकारी के अनुसार करीब पचीस वर्ष पूर्व मोहन प्रसाद के मकान को शंकर हलवाई नामक व्यक्ति ने किराया पर लिया था.कुछ दिनों तक किराया देने के बाद उसने किराया देना बंद कर दिया.
धीरे धीरे उसने पूरे मकान पर ही कब्जा जमा लिया.मकान मालिक के द्वारा इसे लेकर स्थानीय थाना और अंचल तक गुहार लगाया गया.थका-हारा मकान मालिक मोहन प्रसाद ने कोर्ट जाने का निणर्य लिया. आखिरकार 25 साल लंबे कानूनी लड़ाई के बाद हाई कोर्ट ने मकान मालिक के पक्ष में फैसला सुनाया.जिसके बाद मुंसिफ कोर्ट जमुई ने पुलिस के सहयोग से किरायदार को बाहर निकालकर असली मालिक मोहन प्रसाद को सौंप दिया.