13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LNMU: विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट वन में आज से होगा नामांकन, जाने कब तक करा सकते हैं एडमिशन

LNMU में डिग्री पार्ट वन सत्र 2022- 25 के तीनों संकाय से जुड़े 37 प्रतिष्ठा विषयों में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची मंगलवार को अधिकृत बेवसाइट पर जारी कर दी है. नामांकन के बावत डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने सभी प्रधानाचार्यों को दिशा-निर्देश से संबंधित पत्र भी जारी कर दिया है.

लनामिवि ने डिग्री पार्ट वन सत्र 2022- 25 के तीनों संकाय से जुड़े 37 प्रतिष्ठा विषयों में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची मंगलवार को अधिकृत बेवसाइट पर जारी कर दी है. नामांकन के बावत डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने सभी प्रधानाचार्यों को दिशा-निर्देश से संबंधित पत्र भी जारी कर दिया है. इसमें कहा है कि ऑनलाइन आवेदन में भरे गये कॉलेज वरीयता तथा प्रतिष्ठा से संबंधित अन्तर स्नातक विषय के अंक एवं राज्य सरकार के आरक्षण नियमावली रोस्टर के अनुसार छात्रों का चयन किया गया है. छात्रों से नामांकन के समय ही पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क ले लेना है. पंजीयन व परीक्षा फार्म भरने के लिएअलग से आवेदन लेने की जरूरत नहीं है. अन्य बोर्ड के छात्रों को नामांकन आवेदन के साथ ही प्रवजनप्रमाणपत्र संलग्न करना होगा. अनुपलब्धता की स्थिति में अधिकतम एक माह की छूट प्रधानाचार्य की अनुमति से मिल सकती है. नामांकन 31 अगस्त से आठ सितंबर तक आवंटित कॉलेजों में लिया जायेगा.

आरक्षण कोटि व प्रतिष्ठा के विषय में नहीं होगा परिवर्तन

आरक्षण कोटि व प्रतिष्ठा विषय में परिवर्तन कॉलेज द्वारा नहीं किया जायेगा. आरक्षण कोटा के तहत नामांकन लेने वाले छात्रों के प्रमाण-पत्र की जांच की जायेगी. विज्ञान से वाणिज्य संकाय के प्रतिष्ठा विषय में परिवर्तन कर नामांकन कराये की स्थिति में अन्तर स्नातक के कुल प्राप्तांक का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक आवश्यक होगा. सभी कॉलेजों को एडमिशन अपडेट करते समय डैस बोर्ड पर एडमिशन के साथ रजिस्ट्रेशन एवं एग्जाम फी बाक्स को भी अपडेट करने को कहा गया है. डीएसडब्ल्यू ने कहा है कि यदि कोई छात्र /छात्रा चाहे तो नामांकन समाप्त होने के 15 दिनों के भीतर नामांकन निरस्त करा सकते हैं. 10 प्रतिशत प्रोसेसिंग फी काटते हुये उन्हें सभी शुल्क वापस कर दिया जायेगा.

विद्यार्थी परिषद ने चलाया सदस्याता अभियान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को कॉलेजों एवं विवि में सदस्यता अभियान चलाया. नगर सह मंत्री रवि यादव ने कहा कि अभियान पांच सितंबर तक चलेगा. सदस्यता अभियान में शोध प्रमुख वागीश झा, आशुतोष गौरव, विभाग संयोजक उत्सव परासर, नगर मंत्री सूरज ठाकुर, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री दीपक कुमार मिश्र, अभिषेक कुंदन, कृष्णा अनुराग, रोहित कुमार, प्रभात कुमार, लव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें