समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथलेश मिश्रा की अध्यक्षता में सभी विभाग के कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक की गयी. बैठक में कहा गया कि सभी विभाग के योजनाओं की समीक्षा के लिए अब प्रत्येक सोमवार को बैठक की जायेगी.
सभी विभाग के योजनाओं का किया गया समीक्षा निर्देशप्रत्येक सोमवार को होगी समीक्षात्मक बैठक
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथलेश मिश्रा की अध्यक्षता में सभी विभाग के कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक की गयी. बैठक में कहा गया कि सभी विभाग के योजनाओं की समीक्षा के लिए अब प्रत्येक सोमवार को बैठक की जायेगी. जिसमें अधिकारियों के द्वारा किये गये कार्यों को लेकर समीक्षा करते हुए रिपोर्ट सबमिट किया जायेगा. बैठक में कहा गया कि कार्य योजनाओं में किसी तरह की तकनीकी समस्या आने संबंधित अधिकारी अपने वरीय अधिकारियों की सहायता ले सकते है. बैठक में सबसे पहले सीडब्लूजेसी, एमजेसी जैसे अन्य कोर्ट के मामले के साथ-साथ आयुक्त कार्यालय के आदेश का निष्पादन को लेकर समीक्षा की गयी. इस दौरान पेंडिंग कार्यों का जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए कहा गया. एक सप्ताह के भीतर कार्य का निष्पादन करने का आदेश निर्गत किया गया. वहीं डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी की जानकारी ली गयी. कमेटी में शामिल अधिकारियों की सूची उपलब्ध करने आदेश दिया गया. बैठक में 30 वर्षी से उपर के लोगों को बीपी की जांच करने का आदेश जारी किया गया है. गैर संचारी रोग विभाग के द्वारा बीपी जांच के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, जिला योजना पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमारी, डीपीओ वंदना पाण्डेय एसडीओ चंदन कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, नप ईओ अमित कुमार समेत अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. —————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है