22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव निर्वाचकों व छूटे निर्वाचकों को किया जायेगा पंजीकृत

एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान लखीसराय : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी एक जुलाई से 31 जुलाई तक 18 वर्ष से 21 वर्ष आयु वर्ग के नव निर्वाचकों पर फोकस करते हुए छूटे हुए निर्वाचकों को पंजीकृत करने का विशेष अभियान चलाया जायेगा. गुरुवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार ने अपने कार्यालय […]

एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान

लखीसराय : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी एक जुलाई से 31 जुलाई तक 18 वर्ष से 21 वर्ष आयु वर्ग के नव निर्वाचकों पर फोकस करते हुए छूटे हुए निर्वाचकों को पंजीकृत करने का विशेष अभियान चलाया जायेगा. गुरुवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि कोई मतदाता पंजीकृत होने से वंचित न रहे इसके लिये अभियान कार्यक्रम के बीच में 8 जुलाई एवं 22 जुलाई को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जायेगा. 18 से 19 वर्ष की आयु के पात्र युवा नागरिकों के पंजीकरण को उच्चतम सीमा तक ले जाने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिये प्रपत्र 6 के साथ आयु एवं निवास संबंधी प्रमाण पत्र के माध्यम से आवेदन देना है. इस दौरान मृत्यु एवं अन्यत्र प्रवास वाले निर्वाचकों को दोहरी प्रविष्टी वाले निर्वाचकों के नाम को हटाने संबंधी कार्रवाई भी किया जायेगा.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद वड़हिया नगर पंचायत चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार आदि भी उपस्थित थे. जिलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जिला का जनसंख्या लिंगानुपात 902 है. लखीसराय जिला में तीन लाख 57 हजार 514 पुरुष, तीन लाख पांच हजार 991 महिला एवं 10 अन्य समेत कुल छह लाख 63 हजार 515 मतदाता हैं जबकि लिंगानुपात 856 है जिसमें सुधार लाने का भी कार्य किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें