सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान चानन थाना क्षेत्र से मिला विस्फोटक
Advertisement
नक्सल प्रभावित महुलिया से विस्फोटक बरामद
सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान चानन थाना क्षेत्र से मिला विस्फोटक एक सप्ताह के सर्च अभियान के दौरान हाथ मिली सफलता लखीसराय/कजरा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले के बाद से लखीसराय व जमुई जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना […]
एक सप्ताह के सर्च अभियान के दौरान हाथ मिली सफलता
लखीसराय/कजरा : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले के बाद से लखीसराय व जमुई जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिलने के बाद एक सप्ताह से जिले के कजरा व चानन थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, एसटीएफ व जिला पुलिस द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है़ इस दौरान शनिवार की अहले सुबह सीआरपीएफ कैंप नरोत्तमपुर(कजरा) के सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन में चानन थाना क्षेत्र के महुलिया गांव से आधा किमी
नक्सल प्रभावित महुलिया…
उत्तर दिशा में आम के बगीचा से विस्फोटक बरामद किया गया़ इसमें लगभग ढाई से तीन किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, कोडेक्स तार व खाली डेटोनेटर था. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर यह सारा समान जमा किया जा रहा था. इसके संबंध में मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विस्फोटक सामग्री को बरामद किया जा सका़
इस संबंध में कजरा थानाअध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पिछले पांच-छह दिनों से इसके संबंध में सूचना मिल रही थी. इसके आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया व सफलता हाथ लगी़ सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेट धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यह बड़ी सफलता तो नहीं है पर हां उनका जो इरादा था उस पर पानी जरूर फिरा, इरादा तो बड़ा विस्फोट कर बड़ा नुकसान पहुंचाने का था जो असफल रहा. उन्होंने बताया कि उक्त जगह पर बस सामान इकट्ठा किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि उन लोगों का सर्च अभियान अभी जारी है यह पूर्ण सफलता नहीं हैं. सर्च अभियान में सीआरपीएफ कैंप बन्नू बगीचा के जवान, कोबरा बटालियन के जवान, एसटीएफ के जवान सहित कजरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार व चानन थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस बल शामिल थी़ इधर, एसपी अशोक कुमार ने भी सर्च अभियान के दौरान विस्फोटक सामग्री बरामद होने की पुष्टि की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement