23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बालू का अवैध खनन व तस्करी का खेल जारी

बालू माफियाओं व पुलिस की मिली-भगत के बीच नक्सलियों को भी मिलता है नजराना बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर नक्सलियों से संबंध रखने वालों का चलता है सिक्का चानन : जिले में खुलेआम बालू तस्करी होने और इस दिशा में सिर्फ खानापूर्ति के लिए पुलिसया कार्रवाई होने की वजह से बालू माफियाओं का […]

बालू माफियाओं व पुलिस की मिली-भगत के बीच नक्सलियों को भी मिलता है नजराना

बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर नक्सलियों से संबंध रखने वालों का चलता है सिक्का
चानन : जिले में खुलेआम बालू तस्करी होने और इस दिशा में सिर्फ खानापूर्ति के लिए पुलिसया कार्रवाई होने की वजह से बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है़ किऊल नदी से बालू उठाव का टेंडर होने के बावजूद तकनीकी कारणों से बालू उठाव प्रक्रिया शुरू नहीं होने का लाभ यहां के बालू माफिया पुलिस की मिली-भगत से खूब उठा रहे हैं.
वहीं इस धंधे से नक्सलियों को भी नजराना मिलने की बातें भी कही जा रही है़ इस दिशा में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से लेकर आइजी तक के द्वारा किऊल नदी से बालू उठाव पर पूर्णरूप से रोक लगाने के आदेश के बावजूद किऊल नदी से बालू उठाव बेरोकटोक जारी है और पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने का बहाना बनाकर इस पर पूर्ण रोक लगने से इनकार करती रहती है़
इसी का फायदा उठाकर बालू माफियाओं द्वारा किऊल नदी से बालू का उठाव कर प्रखंड के लाखोचक, इटहरी, तिलकपुर, बन्नू बगीचा, रामनगर, धनबह, गंगटिया, नेगूरा सहित अन्य जगहों पर बालू का दिन में जमा किया जाता है और रात में जमा किये हुए बालू को जेसीबी मशीन के द्वारा ट्रकों में लादकर बाहर भेजा जाता है़
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत तीन दिन पूर्व एक साइड पर 28 लाख रुपये का हिसाब-किताब किया गया था, जिस हिसाब-किताब से एक पक्ष नाराज चल रहा था़ सूत्रों पर यकीन मानें तो गंगटिया घाट के आसपास तीन चार बालू साइड चलता है़ एक साइड चलाने वाले बालू माफिया ने नक्सलियों से सांठगांठ कर इस तरह की घटना को अंजाम दिलाने का काम किया़ इधर, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने भी कहा है कि घटना को आपसी वर्चस्व को लेकर इसमें शामिल लोगों द्वारा नक्सलियों से मिलकर अंजाम दिया़ उन्होंने ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें