छापेमारी अभियान . पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
Advertisement
छह पौराणिक मूर्तियां बरामद
छापेमारी अभियान . पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार भगवान विष्णु की सवा फीट की काले पत्थर की प्रतिमा को सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव में अशोक मोदी के घर से बरामद किया. लखीसराय/मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने पुरानी मूर्ति के […]
भगवान विष्णु की सवा फीट की काले पत्थर की प्रतिमा को सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव में अशोक मोदी के घर से बरामद किया.
लखीसराय/मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने पुरानी मूर्ति के चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. जिसके तहत मुंगेर के सीताकुंड गैरापहाड़ एवं लखीसराय के अरमा गांव में छापेमारी कर छह ब्लैक स्टोन की प्राचीन मूर्ति बरामद की गयी है. जिसकी कीमत लाखों बतायी जा रही. इस मामले में पुलिस ने लखीसराय जिले के उरैन गांव निवासी घंटू महतो को गिरफ्तार किया है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पौराणिक एवं पुरातत्विक ब्लैक स्टोन की मूर्ति तस्करी कर मुंगेर लाया गया है.
जिसकी डिलीवरी होनी है. एएसपी हरिशंकर कुमार एवं एएसपी (अभियान) राणा नवीन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने जब निर्धारित स्थान पर छापेमारी की तो एक युवक को गैरापहाड़ पर तीन ब्लैक स्टोन मूर्ति के साथ पकड़ा गया. बरामद मूर्ति भगवान शिव-पार्वती, कुबेर व बुद्ध की है.
वहीं लखीसराय प्रतिनिधि के अनुसार कजरा थाना क्षेत्र के उरैन गांव चंडी स्थान से विगत 10 वर्ष पूर्व चोरी हुई भगवान विष्णु की सवा फीट की काले पत्थर की प्रतिमा को सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव में अशोक मोदी के घर से बरामद किया. इस संबंध में शनिवार को पुलिस कप्तान अशोक कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि इस संबंध में मिली गुप्त सूचना की अशोक मोदी अपने घर में चोरी की मूर्ति रखे हुए है तथा साढ़े चार लाख रुपये में किसी व्यापारी से बातचीत कर बिक्री करने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस निरीक्षक सह सूर्यगढ़ा
थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह के नेतृत्व एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें कजरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार को भी शामिल किया गया़ छापेमारी दल ने शनिवार की सुबह अरमा गांव के अशोक मोदी के बैठका के कमरे की दीवार में बने अलमीरा से एक लाल कपड़ा में लिपटी हुई काले पत्थर से बनी भगवान विष्णु की लगभग सवा फीट ऊंची व 10 इंच चौड़ी मूर्ति बरामद की गयी़ जिसके बाद अशोक मोदी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा इस संबंध में कजरा थाना कांड संख्या 28/17 दर्ज किया गया है़ एसपी ने बताया कि जांच पड़ताल के क्रम में पता चला कि विगत 10 वर्ष पूर्व उरैन के चंडी स्थान से कुछ बहुमूल्य मूर्तियां चोरी की गयी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement