23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

ग्रामीण अवाक . घटना को ले तरह-तरह की बातें करते रहे मौके पर जुटे लोग मामला तीन बच्चों संग विवाहिता को जलाने का लखीसराय : इधर घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया़ सूत्रों के अनुसार शीला अपने सास ससुर के साथ घर में रहती थी‍. उसका पति सुधीर महतो तीन महीने पूर्व कमाने […]

ग्रामीण अवाक . घटना को ले तरह-तरह की बातें करते रहे मौके पर जुटे लोग

मामला तीन बच्चों संग विवाहिता को जलाने का
लखीसराय : इधर घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया़ सूत्रों के अनुसार शीला अपने सास ससुर के साथ घर में रहती थी‍. उसका पति सुधीर महतो तीन महीने पूर्व कमाने के लिए दिल्ली चला गया था़ जिसके बाद मृतका शीला अपने बच्चों के साथ अपने मायके जमुई जिले के अमरथ गांव चली गयी थी़ मृतका के पिता विशेश्वर महतो ने बताया कि जनवरी महीने में मृतका की सास मरनी देवी व ससुर सीधेश्वर महतो ने अपने खानपान में परेशानी की बात कही व उन्होंने शीला को खुरियारी पहुंचाने की बात कही. इसके बाद उन्होंने सरस्वती पूजा के दो दिन पूर्व बेटी को खुरियारी पहुंचाया़ वहीं घटना के बाद गांव वालों के अनुसार मृतका अपने बच्चों के साथ घर में अकेली ही रहती थी व उसके सास ससुर गांव में अपने छोटे बेटे संतोष महतो के मकान में साथ रहते थे़
कुछ ग्रामीण महिलाएं मृतका के सास ससुर के घटना के वक्त खेत में जाने की भी बात कह रही थी़ गांव वालों के बयानों में विरोधाभास की वजह से मामला संदेहास्पद हो गया है़ पुलिस प्रत्येक बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुट गयी है़ इधर घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी व हरसंभव मदद का भरोसा दिया. वहीं हलसी थाना में जिप सदस्य खुशबू कुमारी के प्रतिनिधि प्रशांत कौशल ने भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
आज आयेगी एसएफएल की टीम
इस संबंध में एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि गांव वाले भी अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं. घटना दिन के 10 बजे के आसपास की बतायी जा रही है़ जानकारी के अनुसार घर के एक ही कोने में आग लगी व उसमें सभी जल गये, जबकि घर के अन्य हिस्सों में कुछ नहीं हुआ है़ उन्होंने बताया कि घटनास्थल से केरोसिन का जार भी बरामद किया गया है़ गांववालों के अनुसार सभी घर में अकेले ही रहते थे, लेकिन मृतका के पिता ने बताया कि उनके दामाद सुधीर महतो के तीन महीने पूर्व काम के लिए दिल्ली जाने के बाद उनकी बेटी अपने मायके चली गयी थी़ जिसके बाद उसकी सास ने खानपान में दिक्कत का हवाला देते हुए उसे मायके से बुलाया था़ उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा कि यह आत्महत्या है या किसी ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया है़ उन्होंने बताया कि सोमवार को एसएफएल की टीम जांच के लिए पहुंचेगी व घटनास्थल की पूरी जांच करेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें