चानन : किऊल-झाझा रेलखंड के भलूई हॉल्ट एवं मननपुर स्टेशन के बीच गेट नंबर 50 सी गेटमैन प्रमोद कुमार के साथ पांच पांच फरवरी की रात गाली गलौज मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया. जानकारी के अनुसार रात में ड्यूटी पर तैनात प्रमोद कुमार को मननपुर से प्राइवेट नंबर देखकर गेट बंद करने को कहा गया क्योंकि एक्सप्रेस ट्रेन के आने की खबर हुई थी,
उसी समय मंझवे गांव निवासी दासो मंडल का 30 वर्षीय पुत्र राम मंडल गेट पर पहुंचा व जबरन गेट खोलने के लिए प्रमोद कुमार पर दवाब डालने लगा. गेट नहीं खोलने पर विवाद बढ़ गया व गेटमैन के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी. घटना की सूचना प्रमोद कुमार अपने अधिकारी पीडब्ल्यूआइ झाझा को दी व झाझा थाना में राम मंडल के खिलाफ आवेदन दिया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.