डीटीओ ने की कार्रवाई
Advertisement
चेकिंग अभियान में 24 वाहन जब्त
डीटीओ ने की कार्रवाई जब्त वाहनों को रखा गया है कलेक्ट्रेट परिसर के समीप गांधी मैदान में लखीसराय : प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार के देखरेख में मंगलवार की रात चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 24 वाहनों को जब्त किया गया. इसमें अधिकांश ट्रैक्टरों पर धान का पुआल लदा हुआ है. इसके […]
जब्त वाहनों को रखा गया है कलेक्ट्रेट परिसर के समीप गांधी मैदान में
लखीसराय : प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार के देखरेख में मंगलवार की रात चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 24 वाहनों को जब्त किया गया. इसमें अधिकांश ट्रैक्टरों पर धान का पुआल लदा हुआ है. इसके अतिरिक्त अन्य ट्रक-ट्रैक्टरों पर गिट्टी, चिप्स आदि लोड था. कलेक्ट्रेट परिसर के पास मुख्य सड़क पर हुए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ओवरलोडिंग के साथ अन्य कागजातों की भी जांच की गयी. जब्त किये गये वाहनों को कलेक्ट्रेट परिसर के समीप अवस्थित गांधी मैदान में लगाया गया है.
परिवहन विभाग के सहायक कर्मचारी अरुण प्रसाद के अनुसार बुधवार को वाहन चालकों द्वारा कागजात उपलब्ध कराये जाने पर डिफॉल्टरों को तय राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं पुआल लेकर जा रहे चालकों ने कागजात को लेकर परेशान करने की भी बात कही. डीटीओ ने बताया कि चेकिंग के दौरान कागजात नहीं दिखाये जाने के कारण उन वाहनों को भी जब्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement