Advertisement
शराबबंदी को सख्ती से करें लागू
सीएम की प्रस्तावित निश्चय यात्रा की तैयारियों को लेकर आइजी ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान एसपी, डीएम को कई निर्देश दिये. लखीसराय : 31 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लखीसराय में प्रस्तावित निश्चय यात्रा को लेकर सोमवार को भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े व डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने एसपी कार्यालय […]
सीएम की प्रस्तावित निश्चय यात्रा की तैयारियों को लेकर आइजी ने समीक्षा बैठक की. इस
दौरान एसपी, डीएम को कई निर्देश दिये.
लखीसराय : 31 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लखीसराय में प्रस्तावित निश्चय यात्रा को लेकर सोमवार को भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े व डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने एसपी कार्यालय में बैठक की. इसमें डीएम व एसपी सहित लखीसराय व शेखपुरा के पुलिस पदाधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया. बैठक में आइजी ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के संबंध में पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
उन्होंने दोनों जिला के एसपी व पुलिस पदाधिकारियों को शराबबंदी को सख्ती से लागू करने सहित इस दिशा में लगातार छापेमारी जारी रखने का निर्देश दिया. बैठक से पूर्व आइजी के जिला मुख्यालय पहुंचने पर जिला पुलिस बल ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर जिलाधिकारी सुनील कुमार, लखीसराय एसपी अशोक कुमार, शेखपुरा एसपी राजेंद्र कुमार भील, एसडीपीओ लखीसराय पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
लखीसराय : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को डीएम सुनील कुमार ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ अंतर विभागीय बैठक की. इसमें विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों ,सदर अस्पताल व सरकारी कार्यालयों को चकाचक करने के साथ ही सुव्यवस्थित रखने का निर्देश दिया गया. अपने अस्वस्थता के बावजूद डीएम ने मुख्यमंत्री के संभावित निश्चय यात्रा को लेकर पदाधिकारियों से विभागवार फीडबैक लिया व सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ सुथरा, सुव्यवस्थित बनाये रखने को कहा. बाढ़ पीड़ितों की लंबित राहत राशि अविलंब दिलाने को लेकर बैंकों से भी संपर्क साधने को कहा. कलेक्ट्रेट के पास संचालित हो रहे बस स्टैंड को 28 दिसंबर तक पास में बने सरकारी बस पड़ाव में शिफ्ट करने का निर्देश बाबा हंस कॉरपोरेशन के संवेदक एवं पीडब्लूइडी के कार्यपालक अभियंता को दिया.
एसपी आवास के पास वाले पथ के कालीकरण करने, सदर अस्पताल का रंग रोगन एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने को कहा. सभी प्रधान सहायकों को अपने अपने कार्यालय को व्यवस्थित रखने की जिम्मेवारी दी गयी. इसके अतिरिक्त बायपास सड़क निर्माण पर संबंधित पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर युद्ध स्तर पर कार्य में प्रगति लाये जाने पर बल दिया. बैठक में एडीएम किशोरी चौधरी, एसडीओ अंजनी कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजु प्रसाद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement