24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वामदलों ने किया सड़क जाम, राजद ने भी किया समर्थन

नोटबंदी के विरोध में सड़क जाम करते वाम दल व राजद कार्यकर्ता. लखीसराय : नोटबंदी के विरुद्ध राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत वामदलों ने सोमवार को शहर के शहीद द्वार के समीप लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रखा. हालांकि इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों को निकलने दिया जा रहा था. सड़क जाम को लेकर थोड़ी परेशानी […]

नोटबंदी के विरोध में सड़क जाम करते वाम दल व राजद कार्यकर्ता.

लखीसराय : नोटबंदी के विरुद्ध राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत वामदलों ने सोमवार को शहर के शहीद द्वार के समीप लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रखा. हालांकि इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों को निकलने दिया जा रहा था. सड़क जाम को लेकर थोड़ी परेशानी हुई, जबकि शहर की अधिकांश दुकानें खुली रही.
सड़क जाम के दौरान भाकपा, माकपा, माले के साथ राजद के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. सबों ने केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाये. इसके पूर्व इन बंद समर्थकों द्वारा सड़क पर प्रदर्शन भी किया गया. मौके पर भाकपा के जिला सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार 500 और एक हजार के पुराने नोटों की 30 दिसंबर तक वैधानिक प्रचलन की व्यवस्था करें या फिर बैंकों में पर्याप्त मात्रा में कैश उपलब्ध कराये.
नोटबंदी के कारण मजदूरों और किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
कृषि संबंधित दुकानों में पुराने नोटों से खरीद की व्यवस्था करने की भी उन्हाेंने मांग की. सड़क जाम में भाकपा के अरुण सिंह, संजय रजक, ललन वर्मा, नरेश यादव, यूथ फेडरेशन के राज्य महासचिव रौशन कुमार सिन्हा, रामभगत, छोटू कुमार, सुरेंद्र कुमार सुमन, प्रवीण कुमार, भाकपा माले के चंद्रदेव यादव, विजय कुमार सिंह, संजय अनुरागी, राजद के भगवान यादव, शैलेंद्र यादव, रामावतार यादव, ठोकरी यादव, कांग्रेस के महेश यादव, माकपा के मोती साह, प्रेम कुमार, भाकपा माले के शिवदानी सिंह बच्चन, सिटू संयोजक दीपक, एसएफआइ के राज्याध्यक्ष चंद्रदेव पासवान, किसान सभा के गुलेश्वर मांझी, अमर्त्य सेन शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें