रंजीत मंडल उर्फ रंजीत डॉन व ललन मंडल के घरों पर की गयी छापेमारी
Advertisement
व्यवसायी बंधु अपहरण कांड के मास्टर माइंड के घर पर पुलिस ने की छापेमारी
रंजीत मंडल उर्फ रंजीत डॉन व ललन मंडल के घरों पर की गयी छापेमारी पीरी बाजार के सीमेंट गोदाम का भी किया गया निरीक्षण एसपी व एसडीपीओ के नेतृत्व में चला छापेमारी अभियान, परिजनों से की गयी पूछताछ लखीसराय : शनिवार को एसपी अशोक कुमार व एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने व्यवसायी […]
पीरी बाजार के सीमेंट गोदाम का भी किया गया निरीक्षण
एसपी व एसडीपीओ के नेतृत्व में चला छापेमारी अभियान, परिजनों से की गयी पूछताछ
लखीसराय : शनिवार को एसपी अशोक कुमार व एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने व्यवसायी बंधु अपहरण कांड के मास्टर माइंड रंजीत मंडल उर्फ रंजीत डॉन व ललन उर्फ ललुआ के पीरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित घरों पर छापेमारी की. हालांकि छापेमारी के दौरान दोनों के परिजनों से गहन पूछताछ की. इसके उपरांत रंजीत मंडल द्वारा 20 दिन पूर्व इलाहाबाद(यूपी) से दो लोगों को झांसे में डाल कर पीरी बाजार लाकर अपहरण कर सीमेंट दुकान में रखे जाने की जांच को लेकर एसपी व एसडीपीओ ने सीमेंट दुकान का निरीक्षण किया. इस संबंध में एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के घरों पर छापेमारी की गयी.
वहीं सीमेंट गोदाम की भी जांच की गयी. उन्होंने बताया कि सीमेंट गोदाम पुलिस के कब्जे में है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. ज्ञात हो कि दिल्ली के व्यवसायी बंधु अपहरण कांड का पटाक्षेप होने के बाद इलाहाबाद से भी दो लोगों को घटना के पूर्व अपहरण कर पीरी बाजार थाना क्षेत्र के एक सीमेंट गोदाम में रखे जाने की बात सामने आयी थी.
हालांकि उस वक्त रंजीत डॉन के चंगुल से उनमें से एक व्यक्ति के द्वारा मौका पाकर भाग निकलने व पीरी बाजार थाना पुलिस की मदद से अपने साथी को छुड़ाने का काम किया गया था. इस संबंध में तत्कालीन पीरी बाजार थानाध्यक्ष द्वारा मामले को दबा दिये जाने की वजह से मामला उजागर नहीं हो सका था. व्यवसायी बंधु अपहरण मामले के बाद मामला उजागर होने पर एसपी द्वारा थानाध्यक्ष के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement