23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीनू माकंड अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

वीनू माकंड अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता आयाेजितफोटो : 14(बल्लेबाजी कर उद‍्घाटन करते अतिथि)जमुई . कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के प्रांगण में शुक्रवार को वीनू माकंड अंडर-17 के क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया, जिसका उद‍्घाटन पूर्व शिक्षक सह खेल प्रशिक्षक बागेश्वरी प्रसाद सिंह ने किया. इस बाबत […]

वीनू माकंड अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता आयाेजितफोटो : 14(बल्लेबाजी कर उद‍्घाटन करते अतिथि)जमुई . कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के प्रांगण में शुक्रवार को वीनू माकंड अंडर-17 के क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया, जिसका उद‍्घाटन पूर्व शिक्षक सह खेल प्रशिक्षक बागेश्वरी प्रसाद सिंह ने किया. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला प्रभारी खेल पदाधिकारी शिव पूजन शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया. 32 खिलाड़ियों का चयन किया गया. जिसमें सूरज कुमार, सौरभ कुमार, शिवानंद कुमार,कृष्ण मुरारी, प्रिंस कुमार सिंह, सुबोध कुमार, करण कुमार, विशाल कुमार, आदित्य कुमार, राजीव कुमार,कृष्णदेव सिंह, प्रियांसु,सूरज कुमार सिंह,मो.इरशाद,विकास कुमार,शुभम शाश्वत,मोहित कुमार आदि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन 32 खिलाड़ियों में से 16 का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा. मौके पर प्रशिक्षक के रूप में अमर ज्योति, अश्विन कुमार सिंह, चंद्रशेखर पंडित, अमरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, कार्यालय अधीक्षक मृत्युंजय कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें