अशोक धाम. सावन की तीसरी सोमवारी पर उमड़े शिवभक्त
Advertisement
70 हजार ने किया जलार्पण
अशोक धाम. सावन की तीसरी सोमवारी पर उमड़े शिवभक्त श्रावण की तीसरी सोमवारी पर बाबा इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में सुबह चार बजे से ही भक्तों की कतार लग गयी थी. दोपहर बाद तक कतार लगी रही. पुलिस प्रशासन को श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही थी. मंदिर परिसर में स्वयं एसडीपीओ […]
श्रावण की तीसरी सोमवारी पर बाबा इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में सुबह चार बजे से ही भक्तों की कतार लग गयी थी. दोपहर बाद तक कतार लगी रही. पुलिस प्रशासन को श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही थी. मंदिर परिसर में स्वयं एसडीपीओ ने कमान को संभाल रखी थी. बालगुदर मोड़ पर वाहनों को रोके जाने से एनएच 80 पर जाम लग रहा था.
लखीसराय : बिहार में दूसरे देवघर के नाम से प्रसिद्ध बाबा इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोक धाम में श्रावण की तीसरी सोमवारी पर सुबह से ही बाबा के भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा़ मंदिर सूत्रों की मानें तो सोमवार को लगभग 70 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. सुबह चार बजे से ही भक्त बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए मंदिर परिसर में कतारबद्ध होने लगे थे़
सुबह में सरकारी पूजा होने के बाद कतारबद्ध भक्तों ने जलार्पण शुरू किया. भक्तों के मंदिर में आने का सिलसिला दोपहर तीन बजे के बाद तक चलता रहा़ भक्तों की भारी तादाद की वजह से पुलिस प्रशासन के लोगों को उन्हें संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी़ इस दौरान एसडीपीओ पंकज कुमार स्वयं कभी मंदिर के गर्भगृह में तो कभी गर्भगृह के बाहर भक्तों की कतार को संभालने में व्यस्त दिखे़ वहीं सदर प्रखंड के बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, अंचलाधिकारी अरुण कुमार, टाउन थानाध्यक्ष भी मंदिर में प्रवेश करने को लेकर श्रद्धालुओं की कतार को व्यवस्थित करने में लगे रहे़ सोमवार को मंदिर परिसर बोल बम, हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान था.
पुरुष भक्तों की अपेक्षा महिला भक्तों की संख्या अधिक थी़ महिला पुलिस बल की समुचित संख्या के अभाव में पुरुष पुलिस बल के जवान महिलाओं से कतार को बनाये रखने अपील कर रहे थे,लेकिन महिलाएं बार-बार कतार को तोड़ मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास कर रही थी़ वहीं अनेक महिलाओं को पुरुषों की लाइन में प्रवेश कर मंदिर जाते देखा जा रहा था़ मंदिर के गर्भगृह में भी शिवलिंग पर जल अर्पित करने के लिए आपाधापी की स्थिति बनी रही़ गर्भगृह में मौजूद पुलिस बल स्थिति को नियंत्रण करने में लगे थे़ पुलिस निरीक्षक कुंदन कुमार स्थिति को नियंत्रण में करते-करते स्वयं जल से भींग रहे थे़
सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार, सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए शिवभक्तों की भीड़ लगी रही़ कटेहर गांव स्थित प्रसिद्ध गौरीशंकर धाम पूरे दिन हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजता रहा़ गेरुआ वस्त्र धारण किये कांवरिया मंदिर की शोभा बढ़ा रहे थे़ लोगों ने प्राचीन शिवमंदिर में बेलपत्र आदि चढ़ा कर श्रद्धापूर्वक भोले शंकर की पूजा की़ नंदपुर स्थित बूढ़ानाथ मंदिर में भी शिवभक्तों का तांता लगा रहा़ सोमवार के तड़के लोग बोल बम, हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए श्रृंगीऋषि धाम और अशोक धाम जाते देखे गये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement