समस्या. फुटपाथ पर सजती हैं दुकानें
Advertisement
मुख्य सड़क पर लगती हैं गाड़ियां
समस्या. फुटपाथ पर सजती हैं दुकानें नासूर बनती जा रही है सिकंदरा में जाम व अतिक्रमण की समस्या सिकंदरा : फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सिकंदरा मुख्य चौक व जमुई रोड़ में सड़कों का अतिक्रमण कर लिये जाने व यात्रियों के इंतजार में छोटे बड़े वाहनों को अनियंत्रित तरीके से मुख्य सड़क पर खड़ा कर देने के […]
नासूर बनती जा रही है सिकंदरा में जाम व अतिक्रमण की समस्या
सिकंदरा : फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सिकंदरा मुख्य चौक व जमुई रोड़ में सड़कों का अतिक्रमण कर लिये जाने व यात्रियों के इंतजार में छोटे बड़े वाहनों को अनियंत्रित तरीके से मुख्य सड़क पर खड़ा कर देने के कारण शहर वासियों को रोज जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है. फुटपाथ दुकानदारों का आलम यह है कि एक दूसरे से आगे दुकान लगाने की आपसी प्रतिस्पर्द्धा में फुटपाथ पर लगने वाली दुकान अब सड़कों तक पहुंच गयी है.
वहीं जमुई रोड़ में बन विभाग के समीप मुख्य सड़क स्थायी तौर पर ऑटो स्टैंड में तब्दील हो चुका है. साथ ही स्टैंड से निकलने वाले छोटे बड़े वाहन यात्रियों के आने के इंतजार में काफी देर तक सड़कों पर खड़ा रहता है. जिसके कारण सुबह से शाम तक सिकंदरा मुख्य चौक व जमुई रोड में जाम की स्थिति बनी रहती है.
लिहाजा लोगों को पैदल चलने में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. विदित हो कि सितंबर माह के प्रारंभ होते ही भगवान महावीर की जन्मस्थली के रुप प्रसिद्ध लछुआड़ में जैनतीर्थ यात्रियों का आगमन प्रारंभ हो गया है. वहीं हाथीदाह स्थित राजेंद्र संतु के बंद हो जाने से उत्तर बिहार की ओर जाने वाले सभी बड़े वाहन सिकंदरा होकर ही गुजरते हैं. जिसके कारण इन सड़कों पर वाहनों के परिचालन में काफी वृद्धि हो गयी है.
वहीं फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण से सिकंदरा वासियों की नियति बन गयी है. गौरतलब है कि विभिन्न मौके पर आयोजित होने वाले शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के अतिक्रमण के कारण सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या उठायी जाती रही है लेकिन पुलिस प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement