डीएम के जनता दरबार में कुल 21 मामले आये
Advertisement
हुजूर! अपराधियों ने लूट ली फसल
डीएम के जनता दरबार में कुल 21 मामले आये लखीसराय : गुरुवार को डीएम सुनील कुमार ने अपने कक्ष में जनता दरबार आयोजित किया. इसमें सात प्रखंडों के 21 फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनायी. डीएम ने ध्यानपूर्वक फरियादियों की फरियाद सुनी. हालांकि तेज पछुआ हवा, गरमी व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर फरियादियों कम पहुंचे. […]
लखीसराय : गुरुवार को डीएम सुनील कुमार ने अपने कक्ष में जनता दरबार आयोजित किया. इसमें सात प्रखंडों के 21 फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनायी. डीएम ने ध्यानपूर्वक फरियादियों की फरियाद सुनी. हालांकि तेज पछुआ हवा, गरमी व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर फरियादियों कम पहुंचे. जनता दरबार में लघु सिंचाई विभाग के सेवा निवृत्त ललन तांती ने दिये आवेदन में कहा कि वे छह माह पूर्व ही रिटायर कर गये लेकिन विभाग द्वारा अभी तक सेवांत लाभ नहीं दिया गया है.
लखीसराय कोर्ट परिसर के राम सागर सिंह ने कहा कि हजूर मेरे पुत्र मुझे घर से बेदखल कर रहा है. वहीं लखीसराय के सरयुग गोस्वामी ने कहा कि हजूर मुझे पुत्र व पुत्रवधू के द्वारा बार बार प्रताड़ित किया जाता है. वहीं पिपरिया प्रखंड के वलीपुर निवासी रामनंदन सिंह ने अपराधियों द्वारा फसल लूट लिये जाने की शिकायत की.
हलसी प्रखंड के बबीता देवी ने दिये आवेदन में कहा कि दूसरे पक्ष के द्वारा मुझे केस उठाने की धमकी दी जा रही है. कैंदी निवासी कौशल्या देवी ने अपने हिस्सेदार द्वारा जमीन हड़पने की शिकायत की. डीएम ने सभी आवेदन पर गौर करते हुए संबंधित विभाग को जल्द से जल्द मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement