लखीसराय :मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में पूरे प्रदेश में सभी प्रकार के शराब पर बंदी की घोषणा की गयी. माननीय मुख्यमंत्री की इस घोषणा से जिले में भारी खुशी देखी गई. ज्ञात हो कि अब तक पूरे देश में बिहार ऐसा करने वाला चौथा राज्य बन गया. इसके पूर्व अब तक नागालैंड, मिजोरम व गुजरात में ही पूर्ण शराब बंदी की गयी थी.
Advertisement
पूर्ण शराब बंदी को लेकर दिया निर्देश
लखीसराय :मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में पूरे प्रदेश में सभी प्रकार के शराब पर बंदी की घोषणा की गयी. माननीय मुख्यमंत्री की इस घोषणा से जिले में भारी खुशी देखी गई. ज्ञात हो कि अब तक पूरे देश में बिहार ऐसा करने वाला चौथा राज्य बन गया. इसके पूर्व अब तक नागालैंड, मिजोरम […]
बोले शहरवासी
स्थानीय पुरानी बाजार निवासी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने जब देसी शराब को बंद किया था उसी समय पूर्ण शराब बंदी की घोषणा कर देनी चाहिए थी. वलीपुर निवासी पंकज कुमार ने कहा कि शराब बंदी समाज व देशहित में है. अब सिर्फ इसे सफल बनाने को लेकर आम जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा.
रामशीष सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा अच्छी है, लेकिन प्रशासन के द्वारा कारगर तरीके से प्रयास करने पर ही यह सफल हो सकता है. दुकानदार मुरारी सिंह ने कहा कि सरकार का यह कदम उचित है, लेकिन पड़ोस के राज्य से शराब की कालाबाजारी कर बेचने पर रोक के लिए कड़ी निगरानी से ही पूर्ण शराब बंदी का लक्ष्य पूरा हो पायेगा. लोचन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा अनेक शहरों में महिलाओं एवं युवा के विरोध के चलते ही पूर्ण शराब बंदी का निर्णय लिया गया.
चंदन कुमार ने कहा कि चार दिन पहले देसी शराब बंदी को मिली सफलता को देख कर ही सरकार ऐसा निर्णय लेने पर मजबूर हुई है.निलेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा व्यापक रूप से देसी शराब बंदी के लिए किये गये प्रचार-प्रसार व दीवार लेखन का फायदा मिला और ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्र की महिलाओं ने भी इसका समर्थन किया. कुणाल कुमार ने कहा कि देर आये लेकिन दुरुस्त आये. पहले सिर्फ देसी शराब बंदी की घोषणा की गयी. इसके बाद इसकी सफलता एवं विभिन्न शहरों में विदेशी शराब दुकान खोलने के विरोध के कारण ही पूर्ण शराब बंदी की घोषणा संभव हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement