23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी के साथ ही बढ़ा मच्छरों को प्रकोप

लखीसराय : मौसम में बदलाव के साथ ही शहर में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से शहरवासी परेशान हो रहे हैं. जिले के कई प्रखंडों में चेचक, मलेरिया सहित अन्य कई बीमारियों के कीटाणु फैलते जा रहे हैं. इन सबों के बावजूद मच्छर निरोधी दवा का छिड़काव नहीं नहीं […]

लखीसराय : मौसम में बदलाव के साथ ही शहर में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से शहरवासी परेशान हो रहे हैं. जिले के कई प्रखंडों में चेचक, मलेरिया सहित अन्य कई बीमारियों के कीटाणु फैलते जा रहे हैं. इन सबों के बावजूद मच्छर निरोधी दवा का छिड़काव नहीं नहीं कराया जा रहा है.

नगर परिषद के द्वारा मच्छरों के भगाने के लिये फागिंग मशीन की खरीद की गयी है, लेकिन उसका उपयोग नहीं के बराबर होता है. शहरवासी मच्छररोधी क्वाइल के साथ मच्छरदानी खरीद कर उसका प्रयोग कर अपना बचाव कर रहे हैं. लेकिन झुग्गी झोंपड़ी व स्लम एरिया के साथ फुटफाथ पर रहने वाले गरीबों के पास कोई चारा नहीं रहने से वे मलेरिया, चेचक आदि रोग के चपेट में आने लगे हैं.

मलेरिया चेचक का सर्वाधिक असर सदर प्रखंड के खगौर पंचायत के अलावे पहाड़ी व जंगली क्षेत्र में भी बढ़ा है. उक्त क्षेत्र में निवास करनेवाले एक बार फिर बीमार पड़ने लगे हैं. बावजूद अब तक मच्छर निरोधी दवा का छिड़काव आरंभ नहीं किया गया है. नगर में मुख्य पथ पर फैले कूड़े कचरे मच्छरों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें