लखीसराय : बुधवार को जिला समाहरणालय के एनआइसी भवन में बिजली विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने विभाग से संबंधित समस्याओं व अन्य कार्यो की जानकारी जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह से ली. प्रधान सचिव ने कहा कि जिले में दी जा रही बिजली के एवज में 65 प्रतिशत ही वसूली हो पाती है जिस कारण विभाग को परेशानी हो रही है. राज्य के सभी जिले में राजस्व वसूली में विभाग पिछड़ रहा है.
इस माह से दी जा रही बिजली का शत प्रतिशत राजस्व की वसूली करें ताकि विभाग 24 घंटे बिजली की आपूर्ति कराने में सक्षम रहे. उन्होंने कहा कि अगर राजस्व वसूली में कोताही होगी तो विभाग बिजली की कटौती करेगी. इस दौरान डीडीसी रमेश कुमार, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार सहित विभाग के सभी एसडीओ व जेई मौजूद थे.