राष्ट्रीय युवा दिवस समारोहपूर्वक मनायी गयी फोटो : 1(युवा दिवस समारोह में भाग लेते युवा) जमुई. जिले के खैरा प्रखंड के जीतझिंगोई पंचायत के निजुआरा गांव में युवा विकास समिति की ओर से स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनायी गयी. सर्वप्रथम उपस्थित युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया. मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए समिति के उपाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन युवाओं व देशवासियों को समर्पित था. उन्होंने अपने जीवन के अल्पकाल में पूरे विश्व को दिशा देने का काम किया था और दुनिया के लोगों को सभी बंधनों से ऊपर उठ कर एक सूत्र में बंधने का संदेश दिया था. उनके विचार युगों-युगों तक युवाओं को हमेशा मार्गदर्शन देते रहेंगे. स्वामी विवेकानंद के उठो,जागो और अपनी लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रूको इस सिद्धांत को हम सबों को अपने जीवन में जरूर अपनाना चाहिए. स्वामी जी का पूरा जीवन विश्व के लोगों को प्रकाशवान बनाने तथा ज्ञान का उपदेश देने में व्यतीत हुआ. इस अवसर पर क्लब के सदस्य बीरबल कुमार, रवि कुमार, विवेक रंजन, शांतनु कुमार आदि मौजूद थे. अलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के आनंद विद्या निकेतन के प्रांगण में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जी की 153 वीं जयंती समारोह पूर्वक प्रो. आनंदलाल पाठक की अध्यक्षता में मनायी गयी. समारोह में संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्या पूजा पाठक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत थे. विद्यालय के छात्रों के द्वारा संगीत कार्यक्रम,भाषण,क्वीज का भी आयोजन किया गया. इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. वहीं डीपीएस पब्लिक स्कूल में भी निदेशक सौरभ कुमार सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर नागेश्वर प्रसाद, मुन्नी कुमारी, रंजीत कुमार, केशव कुमार के अलावे दर्जनों छात्र मौजूद थे.
Advertisement
राष्ट्रीय युवा दिवस समारोहपूर्वक मनायी गयी
राष्ट्रीय युवा दिवस समारोहपूर्वक मनायी गयी फोटो : 1(युवा दिवस समारोह में भाग लेते युवा) जमुई. जिले के खैरा प्रखंड के जीतझिंगोई पंचायत के निजुआरा गांव में युवा विकास समिति की ओर से स्वामी विवेकानंद की 153 वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनायी गयी. सर्वप्रथम उपस्थित युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement