22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक की उपस्थिति में आयोजित हुई पंचायत समिति की बैठक

विधायक की उपस्थिति में आयोजित हुई पंचायत समिति की बैठक फोटो 3(बैठक में भाग लेते सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार व अन्य)-बैठक में छाया रहा गैस वितरण में अनियमितता का मामला-पंचायत समिति की बैठक में पहली बार उपस्थित हुए कोई विधायकसिकंदरा . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंबेदकर भवन में गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक सुधीर कुमार उर्फ […]

विधायक की उपस्थिति में आयोजित हुई पंचायत समिति की बैठक फोटो 3(बैठक में भाग लेते सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार व अन्य)-बैठक में छाया रहा गैस वितरण में अनियमितता का मामला-पंचायत समिति की बैठक में पहली बार उपस्थित हुए कोई विधायकसिकंदरा . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंबेदकर भवन में गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी की उपस्थिति में पंचायत समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सीता देवी ने की. पंचायत समिति की बैठक में पहली बार उपस्थित विधायक बंटी चौधरी ने क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा किया पंचायत समिति की बैठक में रसोई गैस वितरण में अनियमितता का मामला छाया रहा़ बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने पीडीएस दुकानदारों द्वारा खाद्यान्न एवं केरोसीन वितरण में की जा रही मनमानी का मामला भी प्रमुखता से उठाया़ बैठक शुरू होने के पूर्व ही दर्जनों गैस उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी द्वारा उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर की होम डिलीवरी करवाने की मांग किया. जिसपर विधायक श्री चौधरी ने पदाधिकारियों को हर हाल में उपभोक्ताओं तक गैस की होम डिलीवरी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया़ वहीं खाद्यान्न व केरोसिन के वितरण में पीडीएस दुकानदारों की मनमानी के संबंध में सवाल उठाते हुए भुल्लो पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि डीलर के द्वारा राशन किरासन वितरण में उपभोक्ताओं से मनमानी राशि वसूला जा रहा है़ जिस पर विधायक बंटी चौधरी ने आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता कुमारी को फटकार लगाते हुए इस पर जल्द से जल्द अंकुश लगाने का निर्देश दिया़ साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों में व्याप्त अनियमितता को 15 जनवरी तक हर हाल में दुरुस्त कर लेने का भी निर्देश दिया़ वहीं आईसीडीएस व बिजली विभाग समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों की बैठक में अनुपस्थित पर रोष प्रकट किया़ विधायक बंटी चौधरी ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से कहा कि जनता की सेवा समभाव रूप से करना हमलोगों की पहली प्राथमिकता है़ उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास का सपना साकार करने के लिये सभी पदाधिकारियों को ईमानदारी से कार्य करने का निर्देश दिया़ उन्होंने जनता की समस्या से रूबरू होने व उसके ससमय निष्पादन के लिये प्रखंड मुख्यालय में हर माह जनता दरबार लगाने की भी भी बात कहा. बैठक में पंचायत समिति के पदेन सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, उप प्रमुख रेखा देवी, सीओ धर्मेंद्र कुमार भारती, थाना अध्यक्ष विवेक भारती, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अर्जुन प्रसाद, बीएओ सतीश कुमार सिंह, बीइओ मिथिलेश्वर प्रसाद शर्मा, मुखिया कलावती देवी, सुमा देवी, किरण देवी, बालगोविंद यादव, सुरेश प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य अवधेश कुमार सिंह, भोला यादव, घनश्याम राम, कृष्णा पासवान समेत दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें