if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमुख व गंगोत्री से जल भरकर पैदल देवघर जा रहे है भक्त

गोमुख व गंगोत्री से जल भरकर पैदल देवघर जा रहे है भक्त डेढ़ दर्जन श्रद्घालु दो माह की पैदल यात्रा के बाद 6 जनवरी को पहुंचेंगे देवघरसोनो. कहा जाता है कि जब निश्चय दृढ हो और मन में संकल्प हो तो मनुष्य द्वारा किसी भी लक्ष्य को साधा जा सकता है़ कुछ ऐसा ही संकल्प […]

गोमुख व गंगोत्री से जल भरकर पैदल देवघर जा रहे है भक्त डेढ़ दर्जन श्रद्घालु दो माह की पैदल यात्रा के बाद 6 जनवरी को पहुंचेंगे देवघरसोनो. कहा जाता है कि जब निश्चय दृढ हो और मन में संकल्प हो तो मनुष्य द्वारा किसी भी लक्ष्य को साधा जा सकता है़ कुछ ऐसा ही संकल्प का कठिन कार्य देवघर के डेढ़ दर्जन भक्तो द्वारा किया जा रहा है़ गोमुख व गंगोत्री से गंगा के पवित्र जल को कांवर पर लेकर देवघर के 18 सदस्यी भक्तों का एक दल सोलह सौ किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर रविवार को सोनो पहुंचे़ आगामी 6 जनवरी को ये भक्त देवघर पहुंच कर बाबा बैद्यनाथ पर उक्त जल का अर्पण करेंगे़ स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में रात्रि विश्राम के लिए रुके इस दल के सदस्य नंदलाल नरोने ने बताया कि गत 30 अक्तूबर को इन लोगों ने गोमुख से जल लेकर गंगोत्री पहुंचे जहां से गंगा के पवित्र जल को संकल्प के साथ कांवर पर विराजित किया़ 31 अक्तूबर को ये भक्त कांवर लेकर बाबा धाम देवघर के लिए पैदल चल पड़े़ 1650 किलोमीटर की लंबी व दुर्गम सफर के लिए निकला यह जत्था 16 नवंबर को हरिद्वार पहुंचे और यहां से भी जल लिया़ पैदल यात्रा के क्रम में यह दल लखनऊ होते हुए वाराणसी पहुंच कर काशी विश्वनाथ की पूजा अर्चना किया़ गया शेरघाटी होते हुए यह दल रविवार को सोनो पहुंचे़ इस दल में 15 कांवरिया है जबकि चार सेवक है़ जानकारी देते हुए श्री नरोने ने बताया कि गोमुख गंगोत्री समाज बैद्यनाथधाम के बैनर तले गत कई वषार्े से देवघर के पंडा समाज से भक्तो का दल इस यात्रा पर निकलते है़ इस दल में कई लोग ऐसे है जो गत सात वषार्े से प्रत्येक वर्ष इस कांवर यात्रा को पूरा करते है. जबकि कोई पांच व कोई दो वषार्े से जल लाने का कार्य कर रहे है़ दल में पद्मानंद मिश्र, कृष्णदेव परिहार, नागेश्वर राज जाजवाडे,नंदलाल नरोने, बिनोदानंद झा,रोहित मिश्र,पप्पू नरोने, रामेश्वर ठाकुर सहित डेढ़ दर्जन लोग शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें