सूर्यगढ़ा. गुरुवार की रात घड़ी की सूई के 12 बजाते ही लोगों ने हर्ष ध्वनि के साथ नये साल का स्वागत किया. इलाका आतिशबाजी की आवाज से गुंजने लगा तो बच्चे हाथों में फूलझड़ी जलाकर नव वर्ष 2016 का स्वागत कर रहे थे. नव वर्ष के पहले दिन लोगों की आंखें खुली तो सबसे पहले अपने परिवार के लोगों व इष्ट मित्रों को नये साल की शुभकामना दी. बच्चे व युवा खासे उत्साहित नजर आये.
जल्द स्नान कर वे पिकनिक की तैयारी में जुट गये. नये साल के पहले दिन सभी जगहों पर बस उमंग का माहौल था. सड़क से लेकर पार्क तक युवा नाचते-गाते नये साल के जश्न में डूबे नजर आये. कहीं डीजे की धुन तो कहीं लजीज व्यंजन के स्वाद से जश्न का माहौल था. जो लोग पिकनिक पर नहीं जा पाये वे अपने घर पर ही परिवार के लोगों के साथ लजीज व्यंजनों के लुत्फ लिये. विभिन्न फुलवाड़ी सहित अन्य जगहों पर दिन भर जश्न का माहौल बना रहा.