16. रेल इंजन कारखाना में मिला 147 टेक्निशियन को प्रोन्नति फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : प्रोन्नति पत्र देते सीडब्लूएम प्रतिनिधि : जमालपुर —————रेल इंजन कारखाना में वर्ष के अंतिम दिन गुरुवार को 147 तकनीशियन-1 को सीनियर तकनीशियन के पद पर प्रोन्नत किया गया. सबसे बड़ी बात यह कि इनमें 3 वैसे कर्मचारी भी थे जो आज ही रेल सेवा से निवृत्त होने वाले थे. प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने विभिन्न यूनियन नेताओं की उपस्थिति में इसका आदेश जारी किया.उन्होंने कहा कि इन रेल कर्मियों की परीक्षा 30 दिसंबर को ली गई थी और मात्र 12 घंटे में ही नतीजा घोषित कर दिया गया. प्रोन्नति प्राप्त कर्मियों का पे-ग्रेड 28 सौ रुपये से सीधे 42 सौ रुपये हो गये. ऐसे लाभुकों को सबसे अधिक लाभ उनके पेंशन राशि का होगा. इससे प्रत्येक लाभुक रेलकर्मी को प्रति वर्ष 66 सौ रुपये अधिक प्राप्त हो पायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष लगभग 25 सौ रेलकर्मियों को पदोन्नति का लाभ दिया गया था. इस वर्ष पदोन्नति पाने वाले रेलकर्मियों की संख्या भी दो हजार से अधिक है. कारखाना में लगभग 9 हजार रेलकर्मी कार्यरत हैं. जिन्हें पदोन्नति देने के मामले में पूरे भारतीय रेल में यह कारखाना ढाई गुणा तेज है. इआरएमयू, इआरएमसी तथा एससीएसटी यूनियन के नेताओं क्रमश: वीरेंद्र प्रसाद यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव तथा चांदसी पासवान ने इसके लिए सीडब्लूएस एवं डब्लूपीओ को धन्यवाद दिया. मौके पर दर्जनों रेल अधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
16. रेल इंजन कारखाना में मिला 147 टेक्निशियन को प्रोन्नति
16. रेल इंजन कारखाना में मिला 147 टेक्निशियन को प्रोन्नति फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : प्रोन्नति पत्र देते सीडब्लूएम प्रतिनिधि : जमालपुर —————रेल इंजन कारखाना में वर्ष के अंतिम दिन गुरुवार को 147 तकनीशियन-1 को सीनियर तकनीशियन के पद पर प्रोन्नत किया गया. सबसे बड़ी बात यह कि इनमें 3 वैसे कर्मचारी भी थे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement